Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएससी में तमन्ना दाहिया ने किया उत्‍तराखंड टॉप, देश में मिला दूसरा स्थान

    आइएससी में दून के वेल्हम गर्ल्‍स की तमन्ना दाहिया ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 15 May 2018 05:08 PM (IST)
    आइएससी में तमन्ना दाहिया ने किया उत्‍तराखंड टॉप, देश में मिला दूसरा स्थान

    देहरादून, [जेएनएन]: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने आइएससी (12वीं) और आइसीएससी (10वीं) का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। ओवरऑल रिजल्ट पर गौर करें तो छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दून का देशभर में मान बढ़ा है। आइएससी में दून के वेल्हम गर्ल्‍स की तमन्ना दाहिया ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। जिससे एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर देहरादून का नाम रोशन हो गया। आइसीएसई में दून के ब्राइटलैंड स्कूल के भव्या मदान व ईशान्वी मोहन और टचवुड स्कूल की छात्रा आकांक्षा मालवा 98.2 फीसद अंकों साथ पहले नंबर पर हैं। 

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता का है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारी युवा शक्ति अपनी योग्यता, प्रतिभा व कड़ी मेहनत से न्यू इंडिया का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आशानुरूप परिणाम नहीं मिले हैं, उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जीवन में बेहतर भविष्य के अवसर निरंतर आते रहते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि लगातार परिश्रम करते रहें। परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। 

    ये हैं शीर्ष पर 

    आइएससी

    1. तमन्ना दहिया- 99.25 प्रतिशत (वेल्हम गर्ल्‍स स्कूल, देहरादून)

    2. प्रगुन अग्रवाल- 98.75 प्रतिशत (द दून स्कूल, देहरादून)

    2. हर्षित बंसल-98.75 प्रतिशत (द दून स्कूल, देहरादून)

    2. रोहित वासव- 98.75 प्रतिशत (समरवैली स्कूल, देहरादून)

    3. अभिति मिश्रा- 98.50 प्रतिशत (सेंट जेाजेफ्स एकेडमी, देहरादून)

    3. अभिन्न जखमोला- 98.50 प्रतिशत (ब्राइटलैंड स्कूल, देहरादून)

    3. शिवांश गहलोत-98.50 प्रतिशत (ब्राइटलैंड स्कूल, देहरादून)

    आइसीएसई

    1. भव्या मदान- 98.25 प्रतिशत (ब्राइटलैंड स्कूल, देहरादून)

    1. ईशान्वी मोहन- 98.25 प्रतिशत (ब्राइटलैंड स्कूल, देहरादून

    1. आकांक्षा मालवा- 98.25 प्रतिशत (टचवुड स्कूल, देहरादून)

    2. प्रणव गोयल- 98 प्रतिशत (द दून स्कूल, देहरादून)

    2. भव्या जैन- 97.4 प्रतिशत (वेल्हम गर्ल्‍स स्कूल, देहरादून)

    यह भी पढ़ें: दस मिनट देरी से शुरू हुर्इ क्लैट परीक्षा, अभ्यर्थियों का हंगामा

    यह भी पढ़ें: मेडिकल-नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त हैं इतने पद, जल्‍द होगी भर्ती