UK Board Result 2018: 10वीं में काजल प्रजापति ने और 12वीं में दिव्यांशी राज ने किया टॉप, ऐसे करें रिजल्ट चेक
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित करते हुए कहा कि हाईस्कूल का परिणाम 74.57 प्रतशत व इंटरमीडिएट का 78.97 फीसद रहा।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटीमा (ऊधमसिंहनगर) की छात्रा काजल प्रजापति ने 98.40 व इंटरमीडिएट में आरएलएस चौहान एसवीएम इंटर कालेज जसपुर (ऊधमसिंह नगर) की छात्रा दिव्यांशी राज ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को बोर्ड रिजल्ट घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 व इंटर का 78.97 फीसद रहा। हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.96 व बालिकाओं का 80.22 तथा इंटर में बालकों का 75.03 व बालिकाओं 82.83 फीसद रहा।
गढ़वाल में 24 व कुमाऊं में तीन केंद्र अतिसंवेदनशील शामिल थे। परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन कार्य एक अपै्रल से 16 अप्रैल तक चला था। परिषद के संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन तथा यूए रिजल्ट्स.एनआईसी.इन में देख सकते हैं।
परिषद के सभापति आरके कुंवर सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में वरीयता सूची में पीपीएसएम इंटर कालेज नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर) के रोहित जोशी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसवीएमएचएसएस कालेज ऊखीमठ (रूद्रप्रयाग) के जतिन पुष्पवाण, एसवीएचएचएसएस कालेज श्रीनगर (पौड़ी) के सिद्धांत कोटियाल व बीवीएमआइसी कालेज, काशीपुर(ऊधमसिंहनगर) की अमरीन मन्सूरी ने 97.80 अंक लेकर तीसरे स्थान हासिल किया।
इसके अलावा इंटर में डीएमजीए इंटर कालेज छिनकी फार्म खटीमा (ऊधमसिंहनगर) के सचिन चंद ने 97.40 अंक प्राप्त कर दूसरा व राइंका हलसोंग कोरार नैनीताल के गर्वित कुमार ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान सचिव डा. नीता तिवारी, संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत, अपर सचिव एनसी पाठक, वीपी सिमल्टी मौजूद रहे।
बोर्ड परीक्षा टेली
हाईस्कूल में सफल परीक्षार्थी- 109006-74.57 प्रतिशत
सम्मान सहित उत्तीर्ण-9106-8.35 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण-28673-26.31 प्रतिशत
द्वितीय श्रेणी में 52212----46.98
तृतीय श्रेणी में 19997---18.35
इंटर में सफल परीक्षार्थी-102743-78.97 प्रतिशत
सम्मान सहित उत्तीर्ण-4348-4.23 प्रतिशत
प्रथम श्रेणी में -24341--23.70 प्रशित
द्वितीय श्रेणी में-57776--56.23 प्रतिशत
तृतीय श्रेणी में-15022--14.63 प्रशित
युवा शक्ति करेगी नए भारत के निर्माण में सहयोग
उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सफल छात्र-छात्राओं, उनके गुरुजनों और अभिभावकों को बधाई। आज के प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता के दौर में प्रदेश की युवा शक्ति अपनी योग्यता, प्रतिभा, कड़ी मेहनत के जरिये नए भारत के निर्माण में सहयोग करेगी। जिन छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं, वे और अधिक संकल्प के साथ आगे आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।