Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 10th results 2018: उत्तराखंड के होनहारों का जलवा बरकरार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 30 May 2018 05:21 PM (IST)

    सीबीएसई हार्इस्कूल की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमें उत्तराखंड के होनहारों ने देशभर में नाम रोशन किया है।

    CBSE 10th results 2018: उत्तराखंड के होनहारों का जलवा बरकरार

    देहरादून, [जेएनएन]: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 10वीं रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। बारहवीं की तरह ही 10वीं की टॉपर लिस्ट में भी देहरादून रीजन का दबदबा कायम है। देशभर में टॉप-3 में आने वाले 25 छात्रों में 13 देहरादून रीजन से हैं। सुखद बात यह है कि इनमें दो छात्राएं उत्तराखंड से हैं। कोटद्वार निवासी आरआर पब्लिक स्कूल तेलीपारा नगीना बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल देश में शीर्ष स्थान पर हैं। उन्होंने स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली की नंदिनी गर्ग के साथ पहला स्थान साझा किया। उत्तराखंड में आर्मी स्कूल रानीखेत अल्मोड़ा की शाहिस्ता सदफ पहले स्थान पर रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई की ओर से साल 2011 में ग्रेडिंग सिस्टम लागू कर दिया गया था। इसके बाद यह पहली बार था जब ग्रेडिंग के स्थान पर मार्किंग सिस्टम को फॉलो किया गया। यही वजह रही कि इस बार परिणामों में पास प्रतिशत बीते सालों की तुलना में गिरा है। इस साल 10वीं एग्जाम में कुल 1,38,352 छात्र—छात्राएं परीक्षा पंजीकृत थे., जिनमें कुल 1,37,315 शामिल हुए। इनमें कुल 112445 यानी 81.89 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं। 

    छात्राओं का जलवा बरकरार

    छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। पिछली बार की तरह इस बार लड़कियों का ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा। आंकड़ों पर गौर करें तो  छात्राओं का पास प्रतिशत 87.97 रहा। जबकि लड़कों का 78.29 पास प्रतिशत रहा है। सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि दून रीजन ने इस बार भी देश को टॉपर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देहरादून रीजन लगातार इसी तरह प्रदर्शन करता रहे, ताकि जल्द ही देश के टॉप तीन रीजन में शामिल हो सके। 

    आंकड़ों की नजर में 

    कुल स्कूलों की संख्या-1478

    उत्तराखंड के स्कूल-522

    उत्तरप्रदेश के स्कूल- 956

    रेगूलर छात्र- 1,38,213

    प्राइवेट छात्रों की संख्या-139

    परीक्षा में शामिल हुए-137315

    परीक्षा में गैरहाजिर रहे- 1037

    उत्तीर्ण हुए छात्र-112445

    देहरादून रीजन के टॉप-3

    रैंक-नाम- स्कूल-अंक

    1-रिमझिम अग्रवाल— आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपारा नगीना बिजनौर-499

    1- नंदनी गर्ग- स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली-499

    2- अंकित जैन-एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा गौतमबुद्धनगर-498

    2-अंशिका गुप्ता-एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा गौतमबुद्धनगर-498

    2- अक्षत वर्मा-एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर-498

    3-साहिस्ता सदफ- आर्मी स्कूल, रानीखेत, अल्मोड़ा- 497

    3-स्निग्था बासु-विश्व भारती पब्लिक स्कूल-नोएडा, यूपी-497

    3-अनुष्का पांडे-बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा गौतमबुद्धनगर-497

    3-एल गोकुलनाथ- समरविले स्कूल, नोएडा गौतमबुद्धनगर यूपी- 497

    3- मिष्ठी सिंघल-डीपीएस, मेरठ रोड, गाजियाबाद- 497

    3-अपर्णा- डीएलएफ पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद- 497

    3- आयुष गुप्ता-इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल गाजियाबाद- 497

    3- खुशी अग्रवाल- श्रीमती ब्रह्म देवी एसबीवी मंदिर केशव नगर, हापुड़- 497

    उत्तराखंड के टॉप तीन 

    रैंक-नाम-स्कूल-अंक

    1- साहिस्ता सदफ-आर्मी स्कूल, रानीखेत, अल्मोड़ा- 497

    2-आयुष शर्मा- आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार- 496

    2- वंशिता जोशी— निर्मला कान्वेंट सीनियर सकेंड्री स्कूल काठगोदाम, नैनीताल- 496

    2-नंदिनी गुप्ता- आरएएन पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर, उधमसिंहनगर, उत्तराखंड-496

    3-सलोनी सिंह-डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश - 495

    3-उद्धलक चट्टोपाध्याय- डीपीएस रानीपुर, हरिद्वार- 495

    3-नंदिनी मित्तल, ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल, रुड़की-495

    3-अर्णव भारद्वाज, डीपीएस प्रतापपुर, काशीपुर, उधमसिंहनगर-495

    उत्तरप्रदेश के टॉप-3

    रैंक-नाम-स्कूल-अंक

    1-रिमझिम अग्रवाल-आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपारा नगीना बिजनौर-499

    1- नंदनी गर्ग- स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली-499

    2-अंकित जैन- एमिटी इंटरनेशनल स्कूल  नोएडा गौतमबुद्धनगर-498

    2-अंशिका गुप्ता- एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा गौतमबुद्धनगर- 498

    2- अक्षत वर्मा-एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर- 498

    3-स्निग्था बासु- विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा- 497

    3-अनुष्का पांडे-बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा गौतमबुद्धनगर-497

    3-एल गोकुलनाथ-समरविले स्कूल, नोएडा गौतमबुद्धनगर-497

    3- मिष्ठी सिंघल-डीपीएस, मेरठ रोड, गाजियाबाद-497

    3-अपर्णा-डीएलएफ पब्लिक स्कूल, राजेंद्रनगर गाजियाबाद-497

    3-आयुष गुप्ता- इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल गाजियाबाद- 497

    3- खुशी अग्रवाल- श्रीमती ब्रह्म देवी एसबीवी मंदिर केशव नगर, हापुड़- 497

    देहरादून टॉपर

    रैंक-नाम-स्कूल-अंक

    1-सलोनी सिंह— डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश देहरादून-495

    2-देवज्योति चक्रवर्ती— शेमफोर्ड दून प्रेमनगर देहरादून— 494

    3-अंशिका पराशर- सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतन, हरबर्टपुर- 492

    3- शेरिल मुंशान-दी रॉयल कॉलेज, अशोक आश्रम, विकासनगर, देहरादून-492

    यह भी पढ़ें: ग्लेशियर में कीड़ाजड़ी की तलाश में गया है टॉपर, जानिए क्‍यों

    यह भी पढ़ें: UK Board Result 2018: 10वीं में काजल प्रजापति ने और 12वीं में दिव्यांशी राज ने किया टॉप, ऐसे करें रिजल्‍ट चेक

    यह भी पढ़ें: आइसीएसई और आइएससी का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें रिजल्‍ट

    comedy show banner
    comedy show banner