रिश्वत लेते पकड़े गए दारोगा हेमंत खंडूड़ी के घर पर सीबीआइ ने मारा छापा, साथ ले गई एक डायरी
कोतवाली कैंट देहरादून में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में चालक से रिश्वत लेने के आरोपित वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमंत खंडूड़ी के ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित आवास पर सीबीआइ टीम ने छानबीन की। करीब एक घंटा छानबीन के बाद टीम यहां से लौट गई।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कोतवाली कैंट देहरादून में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में चालक से रिश्वत लेने के आरोपित वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमंत खंडूड़ी के ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित आवास पर सीबीआइ टीम ने छानबीन की। करीब एक घंटा छानबीन के बाद टीम यहां से लौट गई।
आरोप है कि एसएसआइ हेमंत खंडूड़ी ने धोखाधड़ी के मामले के एक आरोपी से रिश्वत की मांग की थी। सीबीआइ टीम ने चंडीगढ़ में उक्त पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआइ टीम शनिवार की रात करीब 9:30 बजे ऋषिकेश कोतवाली पहुंची। यहां आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के बाद टीम पुलिस चौकी श्यामपुर पहुंची, जहां चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली से बातचीत के बाद रात करीब 9:45 बजे सीबीआइ की टीम ने गुमानीवाला श्यामपुर गली नंबर 28 स्थित वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमंत खंडूड़ी के आवास पर दबीश दी। घर पर खंडूड़ी की मां मौजूद थी।
यह भी पढ़ें-CBI ने चंडीगढ़ में टैक्सी ड्राइवर से रिश्वत लेता उत्तराखंड पुलिस का एसआइ रंगे हाथों पकड़ा
सीबीआइ के निरीक्षक सुनील लखेड़ा के नेतृत्व में सीबीआइ के चार सदस्य इस टीम में शामिल थे। इनके अतिरिक्त दो महिला कांस्टेबल ऋषिकेश कोतवाली के टीम में शामिल किए गए। करीब एक घंटा सीबीआइ टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक खंडूड़ी के घर के अंदर रही। जहां उन्होंने पूरे घर की छानबीन की। इस दौरान कोई खास चीज इनके हाथ नहीं लगी। जानकर सूत्रों के मुताबिक, एक डायरी सीबीआइ टीम अपने साथ ले गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।