Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहले पिलाई शराब फिर प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट, जानें- कहां का है मामला

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 11:04 PM (IST)

    टिहरी पुलिस ने कैंपटी क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। युवक की हत्या पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया ...और पढ़ें

    पहले पिलाई शराब फिर प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट।

    जागरण संवाददाता, टिहरी। जौनपुर ब्लॉक के कैंप्टी थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। तीनों ने पहले शिवदास को शराब पिलाई और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने नई टिहरी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि 17 मार्च को संजू निवासी टिकरी थाना थत्यूड़ ने कैंप्टी थाना में तहरीर दी कि उसके भाई शिवदास की हत्या कर दी गई है। शिवदास क्षेत्र में फोटोग्राफी का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साक्ष्य एकत्र किए। पता चला कि मृतक के सिर पर रॉड या किसी भारी चीज से वार किया गया है। इस पर पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि शिवदास की हत्या में उसकी पत्नी पिंकी, पिंकी का प्रेमी नितिन और पिंकी का भाई दिनेश शामिल है।

    तीनों आरोपितों को शुक्रवार को यमुना पुल नैनबाग के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों हत्या के बाद हिमाचल प्रदेश भागने की फिराक में थे। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पिंकी ने बताया कि पति उसकी पिटाई करता था, जिसके बाद पिंकी, नितिन और दिनेश ने शिवदास को मारने की योजना बनाई। 16 मार्च को शिवदास को उसके घर में पहले शराब पिलाई और उसके बाद रॉड से उसके सिर पर वारकर हत्या कर दी। डीआइजी गढ़वाल रेंज ने हत्या के मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार और एसएसपी ने ढाई हजार इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम ने निशानदेही पर मृतक की हत्या में प्रयोग की गई रॉड और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। 

    डेढ़ लाख की सुपारी भी देने गया था नितिन

    सहसपुर स्थित एक ढाबे में काम करने वाले नितिन ने शिवदास को मारने के लिए डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देने के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ बदमाशों से भी बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद नितिन, पिंकी और दिनेश ने खुद ही शिवदास को मारने की योजना बनाई। थानाध्यक्ष कैंप्टी नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि नितिन लॉकडाउन से ही शिवदास को मारने की योजना बना रहा था।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित को शुक्रवार को सुनाई जाएगी सजा

     

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें