Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल चंदेला के शतक से सीएयू की आसान जीत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 May 2018 08:34 PM (IST)

    ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड व देना बैंक टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक हासिल किए।

    कुणाल चंदेला के शतक से सीएयू की आसान जीत

    देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड व देना बैंक टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक हासिल किए। सीएयू की जीत में कुणाल चंदेला ने 113 व देना बैंक की जीत में मंदीत कालरा की 114 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड यूथ टी-20 एसोसिएशन और सीएयू की ओर से आयोजित गोल्ड कप में रेंजर्स ग्राउंड में पहला मुकाबला सीएयू व इनकम टैक्स बोर्ड दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें इनकम टैक्स ने 39.3 ओवर में 229 रन बनाए। जीवनजोत सिंह ने 73, पुनीत बिष्ट ने 62 रनों की पारी खेली। सीएयू के गेंदबाज भानु प्रताप ने चार, पवन सुयाल व धनराज शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। 

    जवाब में सीएयू ने तीन विकेट पर 229 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। कुणाल चंदेला ने आतिशी बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। वहीं, दूसरे मैच में देना बैंक दिल्ली व बीकानेर राजस्थान के बीच हुई कांटे की टक्कर में देना बैंक विजयी रहा। 

    बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 271 रन बनाए। इसमें अजय के 61 रन सर्वाधिक रहे। देना बैंक के आकाश सुदन ने तीन विकेट चटकाए। देना बैंक की टीम के लक्ष्य के करीब आते-आते नौ विकेट गिर गए। 

    आखिरकार करीबी मुकाबले में देना बैंक के निचले बल्लेबाजों ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। देना बैंक के मंदीत कालरा ने 114 गेंदों पर 169 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान मंदीत ने कुछ शानदार शॉट लगाए और चौके-छक्कों से रन बटोरे।

    यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी मुंबई की लगातार दूसरी जीत

    यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज फिल साइमंस ने अभ्यास के लिए दून को बताया बेहतर

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के आगे नहीं टिके उत्तराखंड के बल्लेबाज