Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citizenship Amendment Act: उत्तराखंड में सीएए के समर्थन में भाजपा की बैठक, रैली के साथ ही जनंसपर्क और सम्मेलन

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2020 08:20 PM (IST)

    सीएए के समर्थन में भाजपा का जनजागरण अभियान सोमवार को भी जारी रहा। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में भाजपा को रैली निकालने की अनुमति नहीं मिली।

    Hero Image
    Citizenship Amendment Act: उत्तराखंड में सीएए के समर्थन में भाजपा की बैठक, रैली के साथ ही जनंसपर्क और सम्मेलन

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के समर्थन में भाजपा का जनजागरण अभियान सोमवार को भी जारी रहा। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में भाजपा को रैली निकालने की अनुमति नहीं मिली। पौड़ी के लैंसीडौन में भाजपा विधायक दिलीप रावत के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में पौड़ी के सतपुली में रैली निकाली गई। इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि सीएए को लेकर भ्रम फैलाने वालों को जनता करारा जवाब दे रही है, विपक्षी दलों की साजिश को लोग समझ चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पौड़ी के श्रीनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया। उत्तरकाशी के मोरी व पुरोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। टिहरी और हरिद्वार के मंगलौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लोगों को सीएए के संबंध में जानकारी दी। 

    कुमाऊं मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजारों और कस्बों में भी घूम-घूमकर सीएए के बारे में लोगों को जागरूक किया। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व चम्पावत में पार्टी ने बुद्धिजीवी सम्मेलन किए गए। पिथौरागढ़ में सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा और अल्मोड़ा में कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार दत्त जोशी ने संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें: Citizenship amendment act: एचआरडी मंत्री निशंक बोले, नागरिकता कानून पर भ्रम फैला रहे विपक्षी दल

    वहीं, काशीपुर में रैली की अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुलिस-प्रशासन पर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रैली की अनुमति न देकर मनमानी की है। 

    यह भी पढ़ें: Citizenship amendment act: उत्तराखंड में भाजपा ने जगह-जगह सीएए के समर्थन में निकाली रैली