Move to Jagran APP

दूनवासियों को राहत, निगम के पांच दफ्तरों में बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र

दून शहर का दायरा बढ़ने के बाद जनसुविधाओं के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र को पांच जोन में बांट दिया गया है। संबंधित जोन के लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जोनल कार्यालय से मिलेंगे।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 23 Jan 2019 09:52 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jan 2019 09:52 AM (IST)
दूनवासियों को राहत, निगम के पांच दफ्तरों में बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र

देहरादून, जेएनएन। दून शहर का दायरा बढ़ने के बाद जनसुविधाओं के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र को पांच जोन में बांट दिया गया है। वार्डवार बांटे गए जोन में जोनल कार्यालय भी खोले गए हैं। अब संबंधित जोन के वार्डों के लोगों को जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र जोनल कार्यालय से ही उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही सफाई और स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या का समाधान भी जोनल कार्यालय से ही होगा। 

loksabha election banner

हालांकि, अभी हाउस टैक्स जमा करने की सेवा इन जोनल कार्यालयों में नहीं मिल पाएगी। यह दावा किया जा रहा कि नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत के साथ ही जोनल कार्यालयों को अपडेट कर हाउस टैक्स जमा करने संबंधी सेवा भी प्रदान कर दी जाएगी। 

नगर निगम का दायरा साठ वार्ड से सौ वार्ड होने पर ही जोनल कार्यालय की मांग उठ रही थी। दरअसल, निगम क्षेत्र में जोड़े गए 72 गांव के करीब दो लाख ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर्जनों किमी दूर जाना पड़ रहा है। 

इससे लोगों का समय और ईंधन दोनों की खपत हो रही थी। जबकि, ग्राम सभा के समय उन्हें ये सुविधाएं गांव में आसानी से मिल जाती थी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के भी कईं वार्ड निगम मुख्यालय से काफी दूर थे। इसी लिहाज से निगम ने अब वार्डों को जोन में बांटने का फैसला लिया है। 

ये होगी वार्डवार जोन की व्यवस्था

जोन-एक: मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इंदिरा कालोनी, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिंह, डांडा लखौंड, आमवाला तरला। 

जोन-दो: किशननगर, घंटाघर कालिका मंदिर, रेसकोर्स उत्तर, एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इंद्रेशनगर, धामवाला, झंडा मोहल्ला, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, यमुना कालोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, चंदर रोड एमडीडीए कालोनी, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, वाणी विहार, रीठामंडी, लक्खीबाग, पटेलनगर पूर्वी, रेस्टकैंप, रेसकोर्स दक्षिण। 

जोन-तीन: राजीवनगर, अजबपुर सरस्वती विहार, माता मंदिर रोड, चंद्र सिंह गढ़वाली अजबपुर, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रह्मपुरी, लोहियानगर, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवालाग्रांट, दीपनगर, केदारपुरम, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला व नवादा।

जोन-चार: रांझावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला-मियांवाला, नत्थनपुर-1, नत्थनपुर-2, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा व नथुआवाला। 

जोन-पांच: कौलागढ़, बल्लूपुर, विजयपार्क, वसंत विहार, पंडितवाड़ी, इंद्रानगर, सीमाद्वार, इंदिरापुरम, कांवली, द्रोणपुरी, पटेलनगर पश्चिम, गांधीग्राम, सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी, आरकेडिया-1 व आरकेडिया-2। 

जोन के लिए बनाए कार्यालय

जोन एक कार्यालय: शाखा कार्यालय राजपुर

जोनल अधिकारी: विजलदास, सहायक नगर आयुक्त

जोन दो कार्यालय: नगर निगम कार्यालय मुख्यालय भवन

जोनल अधिकारी: डा. आरके सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी

जोन तीन कार्यालय: मोथरोवाला पंचायत भवन

जोनल अधिकारी: सोनिया पंत, उप नगर आयुक्त

जोन चार कार्यालय: हर्रावाला पंचायत भवन

जोनल अधिकारी: वेद प्रकाश बधनी, सहायक अभियंता

जोन: पांच कार्यालय: आरकेडिया पंचायत भवन

जोनल अधिकारी: रविंद्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त 

क्षेत्र में हल होंगी समस्याएं 

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार सफाई व्यवस्था व जनसुविधाओं का लाभ हर क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए नगर निगम को पांच जोन में बांटा गया है। इन जोन के कार्यालय भी खोल दिए गए हैं। पांच से दस दिन में कार्यालय पूरी तरह से काम करना शुरू कर देंगे। अब दूर-दराज के निवासियों को नगर निगम मुख्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके क्षेत्र में ही अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: यहां की सड़कें बन जाती हैं तालाब, सफाई व्यवस्था भी चौपट

यह भी पढ़ें: रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद भी नहीं दूर हो रही लोगों की परेशानी

यह भी पढ़ें: इस इलाके में कभी नहीं होती सफाई, खुले में शौच को करते हैं लोग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.