Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड संस्कृत परिषद के परिणाम घोषित, हाईस्कूल में बिमल और इंटर में अस्मिता टॉपर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jun 2019 12:20 PM (IST)

    उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। हाईस्कूल में हाईस्कूल में बिमल और इंटर में अस्मिता ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर टॉप किया। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    उत्तराखंड संस्कृत परिषद के परिणाम घोषित, हाईस्कूल में बिमल और इंटर में अस्मिता टॉपर

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) व उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) का परिणाम घोषित कर दिया पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में अल्मोड़ा के छात्र बिमल तिवारी ने 500 में से 456 अंक व उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में देहरादून की अस्मिता ने 500 में से 423 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।

    संस्कृत शिक्षा परिषद के सभापति आरके कुंवर ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इंटर की परिषदीय परीक्षाएं छह से 14 मई, 2019 के दौरान प्रदेश के 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस वर्ष सात संस्कृत विद्यालयों में भी परिषदीय परीक्षाएं आयोजित की गई। 

    पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) परीक्षा में 859 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 823 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 798 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण फीसद 96.96 जो विगत वर्ष की तुलना में 3.68 फीसद अधिक है।

    उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) स्तर में 735 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 704 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 663 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो 94.17 फीसद है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के मौके पर संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव भपेंद्र सिंह नेगी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल)

    1- बिमल तिवारी, श्री कल्याणिका वेद-वेदांग संस्कृत विद्यापीठ अल्मोड़ा, 91.2

    2- शुभम पांडे, श्री वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधूरा चंपावत, 87.2

    3- रवि जोशी, श्री कल्याणिका वेद-वेदांग संस्कृत विद्यापीठ अल्मोड़ा, 84.8

    उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडियट)

    1-अस्मिता, श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून, 84.6

    2-मनीष चंद, श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, 82.0

    3-प्रियांशु सती, श्री नेपाली संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश, 81.2

    यह भी पढ़ें: नीट में दून के वैभव गर्ग बने स्टेट टॉपर, कई गुदड़ी के लाल भी कामयाब

    यह भी पढ़ें: यहां सरकारी स्कूलों के बच्चों को इंजीनियरिंग-मेडिकल की कोचिंग, जानिए

    यह भी पढ़ें: 56 फीसद तक रहेगी सिविल सेवा-प्री की कटऑफ, पढ़िए पूरी खबर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप