Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद रहा बेअसर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 06:40 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के भारत बंद के आह्वान का कोई असर नहीं दिखा। सभी जिलों में मुख्य तथा कस्बों के बाजार रोज की तरह खुले हैं।

    देहरादून, [जेएनएन]: नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के भारत बंद के आह्वान का सूबे में कोई असर नहीं है। जिलों में मुख्य तथा कस्बों के बाजार रोज की तरह खुले हैं।

    राजधानी देहरादून में भारत बंद बेअसर रहा। सभी दुकाने अन्य दिनों की तरह खुली। आइएसबीटी पर बसें सामान्य रूप से चली। इसी तरह हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी जिले में भी बंद बेअसर रहा। नैनीताल जिले के तल्लीताल और मल्लीताल बाजार खुला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-शादी में बोले पंडितजी, नोट नहीं है तो चेक से दे दें दक्षिणा

    प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा ने संगठन के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर प्रदेश के व्यापारियों से राष्ट्रहित में प्रतिष्ठान खुला रखने की अपील जारी की है। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बवाड़ी ने बताया कि भारत बंद का व्यापारिक संगठनों से कोई सरोकार नहीं है। इधर शहर में किसी भी विपक्षी दल ने अभी तक किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की तैयारी नहीं की है।

    पढ़ें:-चंपावत में सहकारी बैंक कर्मियों ने नोटबंदी के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार

    हल्द्वानी में बंद बेअसर, सभी बाजार पूरी तरह खुले
    सोसल साइट पर वायरल हुए भारत बंद का संदेश से हल्द्वानी बेअसर है। व्यापार मंडल ने रविवार को ही शहर के सभी बाजार खुले रखने की घोषणा कर दी थी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया की बाजार पूरी तरह सामान्य है। कहीं सभी बाजार बंद करने की कोई खबर नहीं आई। किसी भी सामाजिक व राजनीतिक दल के लोग भी बाजार बंद कराने नहीं आए।

    पढ़ें:-आरबीआइ व केंद्र सरकार के खिलाफ सहकारी बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन


    चंपावत में भारत बंद के आह्वान का नहीं असर
    नोटबंदी के खिलाफ भारत बंद के आह्वान का जिला मुख्यालय समेत जिलेभर में कोई असर नहीं है। मुख्य तथा कस्बों के बाजार रोज की तरह खुले हैं। चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर, बनबसा बाजार खुला है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ सक्ता ने व्यापारियों से राष्ट्रहित में प्रतिष्ठान खुला रखने की अपील जारी की है। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बवाड़ी ने बताया कि भारत बंद का व्यापारिक संगठनों से कोई सरोकार नहीं है। इधर, शहर में किसी भी विपक्षी दल ने अभी तक किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की तैयारी नहीं की है।

    पढ़ें-व्यापारी ने बैंक को दिए 3.80 लाख के खुले नोट, रख दी ये शर्त