Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम की रहने वाली जमीला बनी पूजा, Dehradun के मुस्लिम युवकों से बनाई नजदीकी और दिया घिनौने अपराध को अंजाम

    By Soban singhEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 07:51 AM (IST)

    Dehradun Crime जमीला खातून से पूजा शर्मा बनी महिला ने कई मुस्लिम युवकों को अपने जाल में फंसाया। महिला ने ऐसे ही दो मुकदमे देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में भी दर्ज करवाए हैं। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि महिला की ओर से दर्ज करवाए दोनों मुकदमों में पुलिस की ओर से आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किए जा चुके हैं। मामला अदालत में विचाराधीन है।

    Hero Image
    Dehradun Crime: महिला ने मुस्लिम युवकों से बनाई नजदीकी, किया ब्लैकमेल Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Crime: असम की रहने वाली महिला का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीला खातून से पूजा शर्मा बनी महिला ने कई मुस्लिम युवकों को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए उनसे रुपयों की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये न देने वालों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। महिला ने ऐसे ही दो मुकदमे देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में भी दर्ज करवाए हैं। 23 जुलाई को जब महिला को बिजनौर पुलिस ने पकड़ा तो तब घटना सामने आई।

    दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया

    छह जुलाई को बिजनौर में दिल्ली के तिलक नगर महावीर कालोनी निवासी पूजा शर्मा ने तहरीर दी कि उसका निकाह 29 मई 2023 को गांव अकबराबाद निवासी एहतेशाम जिला बिजनौर के साथ हुआ था। एहतेशाम उसे छोड़कर चला गया था उसके स्वजन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

    पुलिस ने जब महिला के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि शिकायतकर्ता महिला पूजा शर्मा का असली नाम जमीला खातून है और वह असम के नालबरी सीलबोरी थाना डलगांव जिला दारंग की रहने वाली है।

    अपराधिक रिकार्ड खंगाला

    पुलिस ने जब उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पूजा शर्मा ने सात अक्टूबर 2019 को मेहूंवाला माफी पटेलनगर निवासी सोनू राजपूत उर्फ जाहिर अहमद के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

    महिला ने आरोप लगाया कि वह सोनू के साथ नौ महीने तक लिवइन में रही। आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जोकि गर्भवती है। आरोपित अब शादी से मुकर गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया और चार्जशीट कोर्ट में प्रेसित की जा चुकी है।

    इसी तरह 18 जनवरी 2023 को महिला ने नौशाद कुरैशी उसके पिता जाहिर कुरैशी और भाई शहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यहां महिला ने आरोप लगाया कि नौशाद कुरैशी ने शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच वह दो बार गर्भवती हुई तो आरोपित ने गर्भपात करवा दिया। आरोपित उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालता है।

    दोनों मामलों में आरोपपत्र दाखिल

    पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि महिला की ओर से दर्ज करवाए दोनों मुकदमों में पुलिस की ओर से आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किए जा चुके हैं। मामला अदालत में विचाराधीन है।