Dehradun: युवक ने बातचीत के लिए बुलाया, हुआ झगड़ा तो लड़की पर चाकू से किया वार; फिर काटने लगा अपनी नस
Dehradun News देहरादून के बंजारावाला में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित ने अपना हाथ काटने का प्रयास किया। घायल युवती को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भीड़ जुटती देख आरोपित वहां से फरार हो गया जिसे क्लेमेनटाउन के जंगल से पकड़ा गया। आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

टीम जागरण, देहरादून: Dehradun News: प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती के गले पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद अपने हाथ की नस भी काट दी। आरोपित युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसएसआइ पटेलनगर कोतवाली दीपक रावत ने बताया कि बंजारावाला निवासी युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। वहीं, आरोपित आदर्श गुरुंग बंजारावाला में चाऊमीन की रेहड़ी लगाता है। दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोपित युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के स्वजन मना कर रहे थे।
रविवार रात को आरोपित ने युवती को घर के बाहर बुलाया और दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत चलती रही। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आदर्श ने युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद खुद भी अपने हाथ की नस काट ली और वहां भीड़ जुटने पर भाग गया।
लोगों ने उसका पीछा किया व क्लेमेनटाउन के जंगल में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसआइ ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।