Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर की दोस्ती... फ‍िर अपहरण कर दो माह तक दरिंदगी, पिता के मोबाइल फोन से खुला घिनौने अपराध का राज

    By Soban singhEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 09:09 AM (IST)

    Dehradun Girl Molestation रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम के अनुसार 27 मई को क्षेत्र से 13 साल की किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी के पिता ने इसकी शिकायत थाने में दी। जांच आगे बड़ी तो पता चला कि मेरठ के एक युवक ने दून में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। मेरठ में उसने दो माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया।

    Hero Image
    Dehradun Girl Molestation: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, मेरठ लेजाकर किया दुष्कर्म

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Girl Molestation: मेरठ के एक युवक ने दून में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद वह बहला-फुसलाकर किशोरी को मेरठ ले गया, जहां उसने दो माह तक कब्जे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया। आरोपित के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम के अनुसार, 27 मई को क्षेत्र से 13 साल की किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी के पिता ने इसकी शिकायत थाने में दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी परिवार को सदस्यों का फोन लेकर चोरी-छिपे किसी से बात करती थी।

    मोबाइल फोन से इंस्टाग्राम पर बनाई थी आइडी

    साथ ही पिता के मोबाइल फोन से उसने इंस्टाग्राम पर आइडी बनाई हुई है। आइडी खोलने पर पता चला कि किशोरी की हर फोटो और वीडियो पर एक युवक ने लाइक व कमेंट किए हुए थे। जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक मेरठ का रहने वाला है।

    इस पर 21 जुलाई को पुलिस टीम मेरठ गई। पुलिस ने वहां से आरोपित विकास कश्यप (उम्र 22 वर्ष) को दत्तावली गेसूपुर, जिला मेरठ से गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया। किशोरी ने अपने बयान में दुष्कर्म की बात कही। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपित गिरफ्तार

    नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपित को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मूल रूप से कानपुर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह प्रेमनगर क्षेत्र में रहती है।

    उनका आरोप था कि उनका पति नाबालिग पुत्री के साध छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करता है। इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। भनक लगते ही आरोपित फरार हो गया था। 22 जुलाई को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।