Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर अनिल कपूर व डेविड धवन पहुंचे ऋषिकेश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 08:56 PM (IST)

    सदाबहार सिने अभिनेता अनिल कपूर व प्रख्यत फिल्म निर्देशक डेविड धवन ने अपने परिवार के साथ नूतन वर्ष की पहली संध्या पर ऋषिकेश में मां गंगा की आरती कर आशीष मांगा।

    नए साल पर अनिल कपूर व डेविड धवन पहुंचे ऋषिकेश

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: हिंदी सिनेमा के सदाबहार सिने अभिनेता अनिल कपूर व प्रख्यत फिल्म निर्देशक डेविड धवन ने अपने परिवार के साथ नूतन वर्ष की पहली संध्या पर तीर्थनगरी में मां गंगा की आरती कर आशीष मांगा। सिने जगत की दोनों हस्तियों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के साथ भी मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को नववर्ष के पहले दिन सिने अभिनेता अनिल कपूर व फिल्म निर्देशक डेविड धवन ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि सिनेमा के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होना चाहिये, जिससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।

    चर्चा के पश्चात सिने अभिनेता अनिल कपूर व फिल्म निर्देशक डेविड धवन ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में गंगा आरती में शिरकत की। इस दौरान सिने अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि हिमालय धरती पर स्वर्ग है और गंगा का पावन तट उस स्वर्ग की आत्मा है। यहां पर आकर जो आत्मिक शान्ति प्राप्त होती है उसे शब्दों बयां कर पाना सम्भव नहीं हैं।

    नव वर्ष पर फिक्की के उप महासचिव निरंकार सक्सेना, कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र शेखावत, चीफ एडवॉइजर राज्य सभा डॉ. रामास्वामी, राज्यसभा सांसद शशिकला ने भी परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में शिरकत की। बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी गंगा आरती में मौजूद रहे। इस अवसर पर जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने आध्यात्म, मानव जीवन एवं प्रकृति के संबंधो के विषयों पर गीता एवं भागवत के व्याख्यानों का उदाहरण देकर सैलानियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

    स्वामी चिदानंद सरस्वती ने अभिनेता अनिल कपूर व डेविड धवन सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। इस मौके पर प्रबंधक आरए तिवारी, नरेंद्र बिष्ट, राजेश दीक्षित, संदीप शास्त्री आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: बाघों का दीदार करने कॉर्बेट पहुंची मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर

    यह भी पढ़ें: कार्बेट में तीन बाघ देखकर रोमांचित हुईं अभिनेत्री रवीना टंडन

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में उत्तराखंड के एक और सितारे शान मिश्रा की एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner