एंजेल, आयुष व समृद्धि ने जीता बैडमिंटन का खिताब
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब एंजेल चौधरी, आयुष बिष्ट, धनवंतरी व समृद्धि तिवारी ने अपने नाम किया।
देहरादून, [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब एंजेल चौधरी, आयुष बिष्ट, धनवंतरी व समृद्धि तिवारी ने अपने नाम किया।
परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में चल रही प्रतियोगिता में सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले हुए। बालिका अंडर-11 एकल वर्ग में एंजेल चौधरी ने रिशिका मिश्रा को 17-2, 23-21 व 21-15 से हराकर खिताब जीता। बालक वर्ग में सूर्याक्ष रावत ने द्विविथ उनियाल को 21-16, 21-16 से हराकर खिताब कब्जाया।
बालिका अंडर-13 युगल वर्ग में रिशिका व एंजेल ने श्रीजा व रिविदा भट्ट की जोड़ी को 21-4, 21-7 से हराकर खिताब हासिल किया। बालिका अंडर-13 एकल वर्ग में समृद्धि तिवारी ने एंजेल चौधरी को 21-16, 21-12 से हराकर खिताब कब्जाया। बालक अंडर-13 एकल वर्ग में आयुष बिष्ट ने सूर्याक्ष रावत को 21-16, 21-15 से हराकर फाइनल जीता।
युगल वर्ग में आयुष व सूर्याक्ष ने हेमंत व जिन पॉल की जोड़ी को 21-18, 21-16 से पराजित किया। बालक अंडर-15 एकल वर्ग में आयुष बिष्ट ने हर्षित भट्ट को 21-17, 23-21 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया।
बालक अंडर-15 युगल वर्ग में आयुष व हर्षित ने प्रज्जवल रावत व वैभव की जोड़ी को 21-6, 21-18 से हराकर खिताब जीता। बालिका अंडर-17 एकल वर्ग में दिव्यांशी रजवार ने सौम्या सिंह को 19-21, 21-13, 21-18 से हराकर खिताब हासिल किया।
बालक अंडर-17 एकल वर्ग में धनवंतरी ने सरोज पर 19-21, 21-13, 21-19 से खिताब जीता। इसके अलावा युगल वर्ग में धनवंतरी व सरोज ने आयुष व हर्षित की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-16 व 21-12 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।
समापन पर मुख्य अतिथ जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एससी विरमानी ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगाईं, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, उप क्रीड़ाधिकारी व बैडमिंटन प्रशिक्षक दीपक रावत, उपक्रीड़ाधिकारी दिनेश असवाल, अमृतपाल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
सेंट ज्यूड्स और तिब्बतन होम्स ने जीते मुकाबले
कारमन स्कूल की ओर से आयोजित 5वें आइएलजी मान मेमोरियल जुनियर फुटसल टूर्नामेट में सेंट ज्यूड्स स्कूल, तिब्बतन होम्स स्कूल, सेंट थॉमस कॉलेज, राजाराम मोहन रॉय स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
कारमन स्कूल के मैदान में पांच मुकाबले हुए। पहला मुकाबला तिब्बतन होम्स और गलैक्सियन स्कूल के बीच हुआ। जिसमें तिब्बतन होम्स ने गलैक्सियन को 4-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में सेंट थॉमस कॉलेज ने कारमन स्कूल को 1-0 से हराकर जीत हासिल की।
तीसरे मुकाबले में राजाराम मोहन रॉय स्कूल ने मोरेवियन इंस्टीयूट को 4-0 से पराजित किया। चौथे मुकाबले में सेंट ज्यूड्स स्कूल ने गौतम इंटरनेशनल स्कूल को 6-1 से और पांचवें मुकाबले में सेंट जेवियर ने आर्यन स्कूल को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।