Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियन गेम्स में पदक जीतने का लक्ष्य: मनीष रावत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 13 Aug 2018 11:59 AM (IST)

    उत्तराखंड के ओलंपियन वॉक रेसर एशियन गेम्स में चमक बिखेरने को तैयार हैं। एशियन गेम्स में 20 किमी वॉक रेस के लिए चयनित मनीष ने फिटनेस टेस्ट भी पास कर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

    एशियन गेम्स में पदक जीतने का लक्ष्य: मनीष रावत

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के ओलंपियन वॉक रेसर एशियन गेम्स में चमक बिखेरने को तैयार हैं। एशियन गेम्स में 20 किमी वॉक रेस के लिए चयनित मनीष ने फिटनेस टेस्ट भी पास कर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। मनीष के मुताबिक, उन्होंने अपनी टाइमिंग में सुधार किया है। उन्होंने देश के लिए पदक जीतने की पूरी उम्मीद जताई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडोनेशिया के जकार्ता में 20 अगस्त से दो सितंबर तक एशियाई खेल महाकुंभ एशियन गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इन खेलों के लिए उत्तराखंड के मनीष सिंह रावत भारतीय एथलेटिक्स दल में शामिल हैं।

    उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात चमोली जिले के सगर गाव निवासी मनीष रावत ने अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 20 किमी वॉक रेस में प्रतिभाग करते हुए एक घंटा 22 मिनट 22 सेकेंड में रेस पूरी कर छठा स्थान हासिल किया था। 

    इस प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है। वह बंग्लुरू में चल रहे इंडिया कैंप में भी शामिल रहे। मनीष 2016 में रियो ओलंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें मनीष ने 20 किमी वॉक रेस में 13वा स्थान प्राप्त किया। 

    फोन पर हुई बातचीत में मनीष ने बताया कि वह एशियन गेम्स के लिए पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने बताया कि उनका इवेंट 26 अगस्त को होगा। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह पदक जीतने में कामयाब रहेंगे। एशियन गेम्स में प्रतिभाग करते ही मनीष विश्व के तीन बड़े खेल आयोजन में प्रतिभाग करने वाले एथलीट बन जाएंगे। 

    मनीष के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मनीष का बेस्ट टाइमिंग एक घटा 20 मिनट 26 सेकेंड है, जो उन्होंने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। अगर मनीष इसके करीब रहते हैं तो वह पदक जरूर जीतेंगे।

    यह भी पढ़ें: प्रेक्टिस सेशन के लिए अक्टूबर में दून आएगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

    यह भी पढ़ें: दून की उन्नति बिष्ट जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में

    यह भी पढ़ें: भवानीपुर एफसी में उत्तराखंड के सात फुटबाल खिलाड़ी चयनित