Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी लहर का मुकाबला नहीं कर सकता महागठबंधन: तीरथ सिंह

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 15 Jan 2019 08:39 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल राज्य के चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मोदी लहर का महागठबंधन कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।

    मोदी लहर का मुकाबला नहीं कर सकता महागठबंधन: तीरथ सिंह

    ऋषिकेश, जेएनएन। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल राज्य के चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल व उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों की सभी सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी लहर का महागठबंधन कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनिकीरेती स्थित क्रांति चौक पर भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। कांग्रेस का इस चुनाव में पूरी तरह सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री के विरुद्ध अन्य दलों का गठबंधन बन रहा है, उसका भी चुनाव में कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

    देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है और वह एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती है। इस मौके पर राकेश संगर, प्रदीप बड़ोला, नलीनी भट्ट, बीना गौड, सुमन थलवाल, जय प्रकाश कोठारी, दिनेश कोठियाल, राजेश भट्ट, सरोज भंडारी आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में किसानों को साधने में जुटी भाजपा

    यह भी पढ़ें: भाजपाइयों ने देखी 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म, फिर साधा कांग्रेस पर 

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में पहाड़ में शायद ही दौड़ पाए साइकिल संग हाथी