Move to Jagran APP

अफगानिस्तान ने बनाए 329 रन, उत्तराखंड की आधी टीम 115 पर ढेर

अफगानिस्तान व उत्तराखंड टीम के बीच चल रहे तीन दिवसीय अभ्यास टेस्ट मैच के दूसरे दिन अफगानिस्तान टीम ने 329 रनों का लक्ष्य देकर उत्तराखंड की आधी टीम को 115 रनों पर आउट कर दिया।

By Edited By: Published: Sun, 27 May 2018 10:08 PM (IST)Updated: Mon, 28 May 2018 08:35 PM (IST)
अफगानिस्तान ने बनाए 329 रन, उत्तराखंड की आधी टीम 115 पर ढेर
अफगानिस्तान ने बनाए 329 रन, उत्तराखंड की आधी टीम 115 पर ढेर

देहरादून, [जेएनएन]: अफगानिस्तान व उत्तराखंड टीम के बीच चल रहे तीन दिवसीय अभ्यास टेस्ट मैच के दूसरे दिन अफगानिस्तान टीम 329 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। उत्तराखंड के गेंदबाज जगमोहन नागरकोटि ने अफगानिस्तान टीम के दो विकेट चटकाए। वहीं, उत्तराखंड की टीम 115 रनों योग पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई।

loksabha election banner

रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन अफगानिस्तान टीम ने पारी को आगे बढ़ाया। हसमत की 105 रनों की शानदार पारी की बदौलत अफगानिस्तान टीम मजबूत स्थिति में पहुंची। हमजा 45 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान ने 330 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी उत्तराखंड टीम के सलामी बल्लेबाजों एकलव्य गुप्ता ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। एकलव्य के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की धारदार गेंदबाजी के सामने प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए और मामूली से स्कोर पर आउट होते चले गए। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड टीम 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान टीम से सैयद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। 

स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में बिखरा रहा कूड़ा 

उत्तराखंड को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है, लेकिन स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं से छवि जरूर खराब हो सकती हैं। लेकिन, इसे शायद आयोजक गंभीरता से नहीं समझ पा रहे हैं। अब अफगानिस्तान-उत्तराखंड टीम के बीच हुए अभ्यास मैच के उद्घाटन समारोह में सभी ने जश्न तो मनाया, लेकिन अगले दिन गंदगी को साफ करने की जहमत तक नहीं समझी। 

हाल ये रहा कि रविवार को स्टेडियम में टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी खेल चलना था और दर्शक दीर्घा में कूड़ा बिखरा पड़ा रहा। जाहिर है कि आयोजकों की ऐसी लापरवाही प्रदेश को मिली बड़ी उपलब्धि पर ग्रहण भी बन सकती है।

यह भी पढ़ें: कुणाल चंदेला के शतक से सीएयू की आसान जीत

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी मुंबई की लगातार दूसरी जीत

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज फिल साइमंस ने अभ्यास के लिए दून को बताया बेहतर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.