Move to Jagran APP

महज 21 फीसद अंक पर भी सरकारी कॉलेज, पढ़िए पूरी खबर

नीट की स्टेट काउंसलिंग में प्रथम चरण का सीट आवंटन कर दिया गया है। जिसमें नीट में महज 21 फीसद अंक लाने वाले दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी को भी सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 01:53 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jul 2019 01:53 PM (IST)
महज 21 फीसद अंक पर भी सरकारी कॉलेज, पढ़िए पूरी खबर
महज 21 फीसद अंक पर भी सरकारी कॉलेज, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट की स्टेट काउंसलिंग में प्रथम चरण का सीट आवंटन कर दिया गया है। जिसमें नीट में महज 21 फीसद अंक लाने वाले दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी को भी सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल गया है। 720 में 150 अंक प्राप्त अभ्यर्थी को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित की गई है। 

loksabha election banner

प्रथम राउंड के सीट आवंटन का अगर विश्लेषण किया जाए तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 545 अंक तक सरकारी कॉलेज मिला है। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 476 अंक तक सरकारी मेडिकल कॉलेज आवंटित हुआ है। वहीं, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी को 367, अनुसूचित जनजाति में 411 और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 503 अंक तक सरकारी कॉलेज में सीट मिल गई है। 

निजी मेडिकल कॉलेजों में सामान्य वर्ग को 420 अंक तक सीट मिली। एससी के लिए 113, एसटी के लिए 245 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 344 अंक पर दाखिले की राह खुली है। बीडीएस में कटऑफ तुलनात्मक रूप से कई ज्यादा नीचे रहा है। सामान्य वर्ग में 189 अंक पर भी डेंटल कॉलेज में दाखिला मिल गया है। आरक्षित श्रेणी में यह कटऑफ और भी नीचे गया है। 

एमबीबीएस-बीडीएस की अब भी कई सीट खाली 

नीट स्टेट काउंसलिंग में प्रथम चरण के सीट आवंटन के बाद भी कई सीटें रिक्त रह गई हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 17 सीटें रिक्त हैं। जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों में 23 सीटें खाली रह गई हैं। वहीं बीडीएस की अभी भी 37 सीट रिक्त हैं। यह अलग बात है कि इनमें अधिकांश सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं। सामान्य वर्ग की इक्का-दुक्का ही सीटें बची हैं। 

कहां कितनी सीट खाली 

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज-06 

अनारक्षित दिव्यांग-02 

एससी दिव्यांग-02 

ओबीसी दिव्यांग-01 

ईडब्ल्यूएस-01 

दून मेडिकल कॉलेज-08 

अनारक्षित दिव्यांग-04 

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-01 

एससी दिव्यांग-01 

ओबीसी दिव्यांग-01 

ईडब्ल्यूएस-01 

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज-03 

एससी दिव्यांग-01 

ईडब्ल्यूएस दिव्यांग-01 

ओबीसी दिव्यांग-01 

हिमालयन इंस्टीट्यूट-08 

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-01 

अनारक्षित दिव्यांग-02 

एससी ओपन-02 

एससी सैन्य आश्रित-01 

एससी दिव्यांग-01 

ओबीसी दिव्यांग-01 

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज-15 

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-01 

अनारक्षित दिव्यांग-02 

एससी ओपन-07 

एससी सैन्य आश्रित-01 

एससी दिव्यांग-01 

एससी महिला-01 

ओबीसी सैन्य आश्रित-01 

ओबीसी दिव्यांग-01 

सीमा डेंटल-07 

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-01 

अनारक्षित दिव्यांग-02 

अनारक्षित सैन्य आश्रित-02 

एससी सैन्य आश्रित-01   

एससी दिव्यांग-01 

उत्तरांचल डेंटल कॉलेज-30 

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-01 

अनारक्षित सैन्य आश्रित-02 

अनारक्षित दिव्यांग-02 

एससी ओपन-04 

एससी सैन्य आश्रित-01 

एससी दिव्यांग-01 

एससी महिला-01 

ओबीसी ओपन-02 

एसटी ओपन-01 

एसटी महिला-01 

मैनेजमेंट-14 

यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में 70 फीसद से कम पर बीकॉम में दाखिला नहीं Dehradun News

यह भी पढ़ें: यहां छात्र-छात्राओं को पहली बार पर्यावरण से एमएससी करने का मौका, जानिए

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स को देंगे अनुमति: डॉ धन सिंह 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.