Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा कंपनी खोलने के नाम पर 41 लाख रुपये हड़पे Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2019 09:40 AM (IST)

    दवाई कंपनी खोलने के नाम पर चार डॉक्टरों से 41 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    दवा कंपनी खोलने के नाम पर 41 लाख रुपये हड़पे Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। जम्मू में दवाई कंपनी खोलने के नाम पर चार डॉक्टरों से 41 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित डॉक्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित रकम एकत्रित होने के बाद से फरार चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पटेलनगर के एक अस्पताल में तैनात चार डॉक्टरों ने एक डॉक्टर के साथ दवा कंपनी खोलने की योजना बनाई। आरोप है कि जम्मू में दवाई कंपनी खोले जाने के नाम पर आरोपितों ने करीब 40 लाख, 60 हजार की रकम ले ली। मगर, कंपनी खोलने की बारी आई तो आरोपित फरार हो गए। इस मामले में डॉ.विवेक विजन निवासी अरविंद मार्ग, देहरादून ने पुलिस को तहरीर दी।

    कहा कि वह स्वयं और उनके दोस्त डॉ. पंकज दीक्षित, डॉ. नवनीत बडोनी, डॉ. अरविंद मक्कड़ और डॉ. विमल कुमार दीक्षित ने डॉ. राकेश भारती व उसकी पत्नी दीपिका की कंपनी चरक मेडिसिन एवं सर्जिकल में पैसे लगाए।

    यह भी पढ़ें: जमीन दिलाने के बहाने प्रापर्टी डीलर ने 17 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज Dehradun News

    यह कंपनी जम्मू-कश्मीर में स्थापित होनी थी। पांचों डॉक्टरों ने करीब 41 लाख, 60 हजार की रकम दवा कंपनी खोलने के लिए लगाई। रकम एकत्र होने के बाद आरोपित राकेश भारती व उसकी पत्नी दीपिका दून से फरार हो गए। पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश के लिए जल्द पुलिस टीम गठित की जाएगी। कॉल और बैंक खातों की डिटेल जुटाई जा रही है।

     यह भी पढ़ें: प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से 4.44 लाख की ठगी, साल 2008 में हुआ था सौदा