प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से 4.44 लाख की ठगी, साल 2008 में हुआ था सौदा
हरिद्वार में एक भूमाफिया ने महिला से प्लॉट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है।
रुड़की, जेएनएन। विधवा को प्लॉट बेचने के नाम पर एक भूमाफिया ने 4.44 लाख रुपये ठग लिए हैं। ठगी की शिकार महिला ने 11 साल पहले प्लॉट के लिए रुपये दिए थे। फिलहाल, महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहनपुरा निवासी सविता ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। उसने साल 2008 में मोहनपुरा में एक प्लॉट खरीदा था, इसके लिए उसने नकद 4.44 लाख रुपये प्लाट स्वामी को दिए थे। यह प्लॉट स्वामी ढंडेरा में रहता है, लेकिन रुपये लेने के बाद भी उसने प्लॉट का बैनामा नहीं किया। शुरू में तो उसने कई तरह के बहाने बनाए। इसी बीच कागज तैयार होने की बात भी उसने कही। फिर उसने उसमें से आधा प्लॉट बेच दिया।
महिला ने जब आधा प्लॉट बेचने पर आपत्ति जताई तो उसने बताया कि वह दूसरी जगह पर इससे भी अच्छा प्लॉट दे देगा। इसके बाद उसने आधा प्लॉट भी बेच दिया है। महिला का आरोप है कि वह अब प्लॉट न देने पर पैसे वापस करने को कह रही है, लेकिन आरोपित न तो प्लॉट दे रहा है और न ही रुपये वापस करने को तैयार है। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि विधवा की तहरीर पर जांच की जा रही है। अगर जांच में मामला सही पाया जाता है, तो आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।