Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1997 छात्रों ने की यूटीयू की प्रवेश परीक्षा पास, यहां देखें परिणाम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Jun 2018 05:02 PM (IST)

    उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की उत्तराखंड राज्य प्रवेश परीक्षा (यूकेएसईई) 1997 छात्र-छात्राओं ने पास की है।

    1997 छात्रों ने की यूटीयू की प्रवेश परीक्षा पास, यहां देखें परिणाम

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की उत्तराखंड राज्य प्रवेश परीक्षा (यूकेएसईई) 1997 छात्र-छात्राओं ने पास की है। प्रवेश परीक्षा के लिए 2089 छात्रों ने आवेदन किया था। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विवि के 10 अलग-अलग कोर्सो में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिलिंग एक जुलाई से आरंभ होगी। विवि के पांच कार्सो में निर्धारित सीटों से कम छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी। जिससे सभी छात्रों को प्रवेश देने के बाद भी कुछ सीटें रिक्त रहेंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुंवर सिंह वैसला ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि विवि ने 10 और 11 मई को प्रदेश के आठ अलग-अलग केंद्रों में यूकेएसईई की प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें 1555 परीक्षार्थियों ने ऑफलाइन और 534 ने ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना था।

    यूटीयू की ओर से बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों में से टिहरी, गोपेश्वर, श्रीनगर, द्वाराहाट और पिथौरागढ़ केंद्रों को ऑफलाइन, जबकि देहरादून, रुड़की व हल्द्वानी को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसके परिणाम बुधवार को जारी किए गए। छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट www.uktech.ac.in पर देख सकते हैं।

    10 कोर्सो के ये विद्यार्थी रहे टॉपर विवि के 10 कोर्सो बी-फार्मेसी (प्रथम वर्ष) में ललित जोशी, बीफार्मा लेट्रल एंट्री (द्वितीय वर्ष) (बीएससी स्टूडेंट्स के लिए) में सोनिया शाह, बीटेक लेट्रल एंट्री (द्वितीय वर्ष) दीपिका आर्य, बीटेक लेट्रल एंट्री द्वितीय वर्ष (इंजीनियर डिप्लोमा) हिमांशु कुमार, बीएचएमसीटी प्रथम वर्ष में प्रियष वरिष्ठ, एमफार्मा प्रथम वर्ष में एम अली खान, एमटेक प्रथम वर्ष में सीमा रानी, एमबीए प्रथम वर्ष में जसप्रीत सिंह, एमसीए प्रथम में शौर्य रस्तोगी व एमसीए लेट्रल एंट्री (बीसीए, बीएससी व आइटी) में अमित कुमार टॉपर रहे।

    यह भी पढ़ें: अजब संयोग, कभी नहीं पढ़ा साथ फिर भी तीन बेस्ट फ्रेंड्स ने पाए एक जैसे अंक

    यह भी पढ़ें: CBSE 10th results 2018: उत्तराखंड के होनहारों का जलवा बरकरार

    यह भी पढ़ें:  CBSE 10th results 2018: नेशनल टॉपर रिमझिम का सपना है इंजीनियर बनना

    comedy show banner
    comedy show banner