अजब संयोग, कभी नहीं पढ़ा साथ फिर भी तीन बेस्ट फ्रेंड्स ने पाए एक जैसे अंक
सीबीएसई की हार्इस्कूल बोर्ड परीक्षा में अजब का संयोग बना है। हैरानी की बात है कि बिना एक साथ पढ़े तीन बेस्ट फ्रेंड्स के एक जैसे नंबर आए हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: दोस्ती सुख-दुख बांटने का नाम तो है ही, साथ ही अच्छे दोस्त एक-दूसरे की प्रेरणा भी बन सकते हैं। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है दून इंटरनेशनल की तीन छात्राओं ने। बेस्ट फ्रेंड्स होने के नाते खेलकूद और हंसी-मजाक में तो ये एक-दूसरे का हिस्सा बनी ही, मगर बात पढ़ाई की आई तो संजीदगी के साथ हर एक सबक भी साथ मिलकर सीखा। इसे संयोग कहें या कुछ और सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परिणाम आए तो तीनों को अंक भी एकसमान ही मिले। इस अद्भुत संयोग पर तीनों सहेलियां फूली नहीं समा रही हैं।
दून इंटरनेशनल स्कूल की कवीशा भाटिया, स्पर्शिता श्रीवास्तव और इशप्रीत कौर के बीच गहरी दोस्ती है। तीनों ने 10वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। लेकिन, एक सच्चाई ये है कि तीनों आपस में सुख-दुख तो बांटती हैं, लेकिन पढ़ाई के मामले में कुछ आपस में शेयर नहीं करतीं।
पढ़ाई को लेकर तीनों की सोच भी काफी हद तक मिलती है। बातचीत के दौरान इन तीनों ने बताया कि आज तक उन्होंने कभी ग्रुप स्टडी नहीं की और न ही ट्यूशन लिया। कभी एक-दूसरे से ये नहीं पूछा कि किसने कितना सिलेबस पूरा किया, कौन सा चैप्टर पढ़ा।
पढ़ाई सबने अपने-अपने तरीके से की और परीक्षा के दौरान किसी तरह का तनाव नहीं लिया। तीनों का साफ कहना है कि ग्रुप स्टडी से सिर्फ समय बर्बाद होता है। करियर के लिहाज से अभी फिलहाल इन्होंने कुछ नहीं सोचा और अभी वे 11वीं व 12वीं की पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।