Weather Update: उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश के बीच ओलावृष्टि व अंधड़ का अलर्ट जारी
Weather Update मौसम विभाग ने कुमाऊं में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 और 20 अप्रैल को वर्षा की मात्रा बढ़ने की संभावना है। किसानों को अपनी फसलों और फल-सब्जियों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए सलाह दी गई है। शनिवार को कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है।
जागरण संवाददाता, चंपावत। Weather Update : मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बन रही है। शुक्रवार को कुमाऊं के अनेक स्थानों पर आंशिक से माध्यम बादल छा सकते हैं।
कहीं कहीं बूंदाबांदी व झोंकेदार हवा चल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के मजबूत होने से 19 व 20 अप्रैल को वर्षा का दायरा व मात्रा बढ़ने के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर अलर्ट किया गया है।
अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कुमाऊं के जिलों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। रविवार को वर्षा की मात्रा में कमी आने के साथ यह पर्वतीय क्षेत्रों में सीमित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Chardham यात्रियों के लिए बढ़िया सुविधा, मोबाइल एप पर मिलेगा यात्रा का रियल टाइम अपडेट
हालांकि दोनों दिनों में कुमाऊं मंडल में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने व 40 से 60 किमी प्रति घंटे तक की गति से अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
20 तक जारी रह सकता है हिमपात का दौर
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने किसानों से कटी उपज को सुरक्षित स्थान पर रखने, ओलावृष्टि से फसलों, सब्जियों-फलों को बचाव के उपाय करने की सलाह दी है। गुरुवार तड़के कुमाऊं के कई जगह वर्षा हुई। चंपावत जिले में 0.8 मिमी, पिथौरागढ़ में 3.6 मिमी, अल्मोड़ा में 0.4 मिमी, बागेश्वर में 5.5 मिमी, नैनीताल में 3.1 मिमी व ऊधम सिंह नगर जिले में 5.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। उच्च हिमालय में दो दिन पहले से शुरू हुआ हिमपात का दौर 20 अप्रैल तक जारी रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।