Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham यात्रियों के लिए बढ़िया सुविधा, मोबाइल एप पर मिलेगा यात्रा का रियल टाइम अपडेट

    Chardham Yatra 2025 उत्तराखंड पुलिस चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने यात्रा मार्गों पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। यात्रियों को पुलिस मोबाइल एप पर यात्रा का रियल टाइम अपडेट मिलेगा। चारधाम कंट्रोल रूम जल्द शुरू होगा जिससे भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बुधवार को डीजीपी दीपम सेठ ने प्रदेशव्यापी अपराध नियंत्रण अभियान की समीक्षा की।

    By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा की व्यवस्था में एप पर मिलेगा रियल टाइम अपडेट

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां तेज हो गई हैं। तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने यात्रा मार्गों के लिए यातायात और सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम शुरू करने और तैयारियों का अभ्यास करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि यात्रा काल में समस्त गतिविधियों की रियल टाइम अपडेट पुलिस मोबाइल एप पर प्राप्त होगी। पुलिस महानिदेशक ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कार्मिकों से संबंधित मुद्दों पर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    तकनीकी नवाचारों को लेकर अहम निर्णय

    बुधवार को डीजीपी दीपम सेठ ने प्रदेशव्यापी अपराध नियंत्रण अभियान की समीक्षा की और कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और तकनीकी नवाचारों को लेकर अहम निर्णय लिए। चारधाम यात्रा-2025 की तैयारी को लेकर भी उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए। उन्होंने गढ़वाल रेंज कार्यालय में स्थापित चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम को शीघ्र क्रियाशील बनाने, यात्रा मार्गों की ट्रैफिक योजना, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें-Dehradun के सहस्त्रधारा में नशे में धुत युवक-युवतियों में जमकर मारपीट, चले पत्‍थर, बेल्‍ट और लात घूंसे; वायरल Video

    साथ ही उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप में रियल-टाइम अपडेट, इमरजेंसी हेल्पलाइन और रूट अपडेट जैसी सेवाएं सक्रिय करने को कहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़ा व्यापक आयोजन है, इसलिए पुलिस की जिम्मेदारी सबसे अहम है। सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित गोष्ठी में प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, दोनों रेंज प्रभारियों, समस्त जनपदों के पुलिस प्रमुखों, वाहिनियों, रेलवे, एसटीएफ, एसडीआरएफ व अन्य विशेष इकाइयों के प्रमुख अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

    अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश

    पुलिस महानिदेशक ने बैठक में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए थानावार समीक्षा अनिवार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि लंबित मामलों की समीक्षा और प्राथमिकता निर्धारण कर जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट

    विशेष टीमों का गठन कर इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए केंद्रित अभियान चलाया जाए। डायल 112 में उन जनपदों में जहां रिस्पांस टाइम अधिक है, वहां संसाधन बढ़ाकर समयबद्ध प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए। नए आपराधिक कानूनों के मुख्य प्रविधानों जीरो एफआइआर, ई-एफआइआर और गंभीर अपराधों में फारेंसिक टीम की अनिवार्य उपस्थिति का अनुपालन सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।

    प्रोफेशनल दक्षता बढ़ाने के निर्देश

    पुलिस महानिदेशक ने फिट उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस कर्मियों की फिटनेस और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष फोकस करने को कहा। बार्डर पर तैनात सेना के जवानों सहित भूतपूर्व सैनिकों/पैरामिलिट्री जवानों व पुलिस पेंशनर्स के वेलफेयर के लिए भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डिजिटल दक्षता के साथ अपराध पर प्रहार पोर्टलों के प्रभावी संचालन पर भी उन्होंने जोर दिया।