Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड के चमोली में सुरंग के अंदर बड़ा हादसा, दो लोको ट्रेनें टकराईं; दुर्घटना में 100 लोग हुए घायल

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 01:34 AM (IST)

    चमोली जिले में टीएचडीसी की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की सुरंग में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। दो लोको ट्रेनें टकराने से 100 से अधिक ल ...और पढ़ें

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारर्पोरेशन (टीएचडीसी)की निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के साइट पर मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन सुरंग में कर्मचारियों, श्रमिकों के आवागमन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो ट्रालियां आपस में टकराकर पलट गईं। इन ट्रालियों को सुरंग के अंदर लोहे की पटरी में संचालित किया जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में 100 लोग घायल हो गए। ट्राली में 110 इंजीनियर, कर्मचारी और श्रमिक लोग सवार थे। वे काम खत्म करने बाद लौट रहे थे। 42 घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर और 17 को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में अधिकतर लोग बिहार, ओडिश और झारखंड के रहने वाले हैं। हादसे का प्रारंभिक कारण सामान ला रही ट्राली के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। 

    chamoli accident news

    हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। टीएचडीसी की 448 मेगावाट की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के लिए एचसीसी कंपनी पीपलकोटी के हाट गांव से हेलंग तक 13.5 किमी की सुरंग बना रही है। हाट गांव से सात किमी की सुरंग बन चुकी है।

    सुरंग निर्माण का कार्य 10 वर्ष से चल रहा है। इसमें करीब दो हजार कार्मिक रात-दिन काम रहे हैं। मंगलवार रात जब कर्मचारियों और मजदूरों की शिफ्ट बदल रही थी और वे ट्राली से जा रहे थे। इसी दौरान सुरंग में सामान ला रही दूसरी ट्राली ब्रेक फेल होने पर उससे टकरा गई।

    chamoli hospital

    इसके बाद दोनों ट्रालियां पलट गईं और 100 से अधिक इंजीनियर, कर्मचारी और मजदूर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को अन्य कर्मचारी बाहर लेकर आए। साथ ही कंपनी के अधिकारियों के साथ ही आपातकालीन एंबुलेंस 108 को इसकी सूचना दी। 108 की मदद से घायलों को विवेकानंद चिकित्सालय पीपलकोटी और जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले जाया गया।

    जिलाधिकारी गौरव कुमार और एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने रात में ही जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना। परियोजना निर्माण कंपनी एचसीसी के परियोजना प्रबंधक विनोद सिंह ने कहा कि एक ट्रैक पर दो ट्रालियों के चलना लापरवाही है। इसकी जांच की जा रही है। 

    chamoli hospital doc

     

    42 घायल जिला चिकित्सालय और 17 घायलों का इलाज विवेकानंद चिकित्सालय पीपलकोटी में हो रहा है। घायलों में पांच लोगों को ज्यादा चोट आई है। सभी घायलों की स्थिति ठीक है। गौरव कुमार, जिलाधिकारी चमोली

    यह भी पढ़ें- मुंबई कोस्टल रोड पर सुरंग के पास लगी आग, किसी के घायल होने की खबर नहीं

    यह भी पढ़ें- मिट्टी खनन का अनोखा तरीका देखकर रह जाएंगे दंग, रामपुर के खेतों में बनाई सुरंग