स्की में भारत का प्रतिनिधित्व करने जापान जाएगी प्रीति डिमरी
जोशीमठ की प्रीति डिमरी का चयन आठवीं एशियन विंटर गेम्स के लिए हुआ है। प्रीति जापान के सपोरो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: जोशीमठ की प्रीति डिमरी का चयन आठवीं एशियन विंटर गेम्स के लिए हुआ है। प्रीति जापान के सपोरो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। गुलमर्ग में 2014 में हुए नेशनल गेम्स के साथ ही वर्तमान में स्की में बेहतर प्रदर्शन पर विंटर गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया ने उनका चयन किया है।
स्की के क्षेत्र में प्रीति डिमरी जाना पहचाना नाम है। अब तक नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर इस खेल में उम्दा प्रदर्शन कर वह 25 से अधिक स्वर्ण, कांस्य व रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: डीबीएस कॉलेज को हराकर डीएवी दून बना बास्केटबॉल चैंपियन
सात साल की उम्र से ही स्कीइंग खेलों से जुड़ी प्रीति जोशीमठ के रविग्राम की रहने वाली हैं। सर्दियों में घर के आस-पास बर्फ होने के चलते लकड़ी की परखच्चियों की मदद से खेल-खेल में शुरू हुआ उनका यह सफर आज शौक बन चुका है।
यह भी पढ़ें: डीएवी व डीबीएस बास्केटबाल के फाइनल में पहुंचे
पूर्व में वह 10वीं एशियन चिल्ड्रन अल्पाइनशिप में कोरिया, 11वीं एशियन चिल्ड्रन अल्पाइन चैपियनशिप में लेबनान, 2007 में छठीं एशियन विंटर गेम्स में चाइना में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: सुपर ओवर तक खिंचा मैच, बोहरा इलेवन ने जीता मुकाबला
स्विटजरलैंड व जापान में इंटरनेशनल स्की प्रशिक्षण ले चुकी प्रीति ने बताया कि आठवीं एशियन विंटर गेम्स में जापान जाने के लिए वह टीम के अन्य सदस्यों के साथ 17 फरवरी को दिल्ली से रवाना होंगी। यह चैंपियनशिप 18 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।