Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के कुख्यात सुनील राठी का ठिकाना बदला, पौड़ी जेल से स्थानांतरण के आदेश जारी

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 05:07 PM (IST)

    Gangster Sunil Rathi कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को पौड़ी जिला कारागार से चमोली जिला कारागार स्थानांतरित किया जा रहा है। सुनील राठी ने मेरठ कारागार में गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी को गोली मारकर हत्या के मामले में खासा चर्चित हुआ था। चमोली जेल में सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए दो डिप्टी जेलर रैंक के अधिकारी भी भेजे हैं।

    Hero Image
    Gangster Sunil Rathi: कुख्यात सुनील राठी का अब नया ठिकाना होगा चमोली जेल। फाइल

    संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर । Gangster Sunil Rathi: उत्तराखंड ही नहीं यूपी का कुख्यात गैंगस्टर व आजीवन कारावास की सजा काट रहे सुनील राठी को पौड़ी जिला कारागार से चमोली जिला कारागार स्थानांतरित किया जा रहा है।

    सुनील राठी ने मेरठ कारागार में गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी को गोली मारकर हत्या के मामले में खासा चर्चित हुआ था। चमोली जेल में सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए दो डिप्टी जेलर रैंक के अधिकारी भी भेजे हैं। बताया कि पौड़ी से चमोली लाने के लिए जेल महकमे ने पुलिस व्यवस्था की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में हवाई यातायात नेटवर्क हुआ मजबूत, राज्य में आठ स्थानों पर हेलीपोर्ट बनकर तैयार

    पुरसाड़ी जेल में शिफ्ट करने के निर्देश

    पौड़ी जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर सुनील राठी को चमोली के पुरसाड़ी जेल में शिफ्ट करने के निर्देश हुए हैं। बताया कि पौड़ी जेल में इस गैंगस्टर की गतिविधियों के बाद इसे चमोली भेजा जाने का निर्णय हुआ है। हालांकि चमोली जेल कुख्यात अपराधियों को सुविधा के लिहाज से अनुकूल नहीं मानी जाती है।

    वनंतरा प्रकरण का मुख्य आरोपित पुलकित आर्य भी रह चुका है इस जेल में

    यहां पर उनके अधिक संपर्क भी नहीं होने से जेल महकमा ज्यादा सुकून महसूस करता है। पहले भी यहां पर वनंतरा प्रकरण का मुख्य आरोपित पुलकित आर्य भी रह चुका है। जिसे जेल अधिकारियों से मारपीट के बाद अल्मोड़ा जेल भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें- अरे ये क्‍या? हिमालयी चोटी की बर्फ पिघली, कई अन्य चोटियां भी पड़ गईं काली; कहीं खतरे की घंटी तो नहीं!

    कुख्यात अपराधियों को रखने के लिए तन्हाई बैरक मौजूद

    इसके अलावा पूर्व में अन्य कुख्यात अपराधियों को भी समय-समय पर यहां रखा था। बताया गया कि चमोली जेल में कुख्यात अपराधियों को रखने के लिए तन्हाई बैरक मौजूद है। फिलहाल इस बैरक में कोई भी कुख्यात अपराधी मौजूद नहीं है।

    स्थानांतरित करने के लिए पौड़ी पुलिस से मांगी गई है फोर्स

    डीआइजी जेल धनी राम मौर्य ने बताया कि चमोली में जेल अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए हिमांशु जोशी व तनिशा राजौरी को डिप्टी जेलर बना कर भेजा गया है। कहा कि सुनील राठी को पौड़ी से चमोली स्थानांतरित करने के लिए पौड़ी पुलिस से फोर्स मांगी गई है। फोर्स मिलते ही इस अपराधी को चमोली कारागार में शिफ्ट कर दिया जाएगा।