Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में हवाई यातायात नेटवर्क हुआ मजबूत, राज्य में आठ स्थानों पर हेलीपोर्ट बनकर तैयार

    Uttarakhand Air Connectivity उत्तराखंड में हवाई यातायात के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए राज्य में 8 हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो चुके हैं और 6 अन्य पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन हेलीपोर्ट्स से दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह राज्य में अब दूर दराज तक एयर कनेक्टिविटी के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 06 Dec 2024 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Air Connectivity: राज्य में आठ स्थानों पर हेलीपोर्ट बनकर तैयार. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Air Connectivity: भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण राज्य में दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच आसान बनाने के लिए सरकार राज्य में हवाई सेवाओं के लिए मजबूत बुनियादी सेवाएं जुटा रही है। इसी क्रम में बीते दो साल में राज्य में आठ स्थानों पर हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो चुके हैं। जबकि छह अन्य स्थानों पर हेलीपोर्ट का निर्माण प्रगति पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों पर हेलीपोर्ट तैयार

    उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) बीते दो साल में सहस्रधारा, श्रीनगर, गौचर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी में हेलीपोर्ट तैयार कर चुका है, जो अब यात्रियों को अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं। इसके बाद यूकाडा त्रियुगीनारायण, जोशीमठ, मसूरी, रामनगर, बागेश्वर, हरिद्वार में हेलीपोर्ट पर काम प्रारंभ कर चुका है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के इस हिल स्‍टेशन में ल्वेथाप की गुफाएं, मिलती है वानर से नर बनने की अद्भुत कड़ी

    अगले एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य

    इन सभी जगह अगले एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती के मुताबिक इसके साथ ही राज्य में अब 100 से अधिक हेलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं जो किसी भी यात्री सेवा या आपातकालीन स्थिति में ऑपरेशन के लिए उपलब्ध हैं। इस तरह राज्य में अब दूर दराज तक एयर कनेक्टिविटी के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं।

    जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार

    राज्य सरकार पंतनगर और जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार कर रही है। इसके लिए जमीन अधिगृहण की कार्यवाई की जा रही है। पंतनगर एयरपोर्ट का विकास ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की तर्ज पर जबकि जौलीग्रांट का विकास इंटरनेशनल मानकों के अनुसार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Temple: देवभूमि के इस मंदिर में भंडारे की बुकिंग में नजर आती है बाबा के प्रति आस्था, 2032 तक फुल

    क्या है हेलीपोर्ट?

    हेलीपोर्ट पर एक साथ कई हैलीकॉप्टर की पार्किंग, मेंटीनेंस (हैंगर) सुविधा के साथ ही यात्रियों के लिए विश्राम करने, कैंटीन, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। हेलीपोर्ट का निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाता है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का आम आदमी भी हवाई सफर कर सके। इसके लिए उत्तराखंड में उड़ान योजना के साथ ही मुख्यमंत्री उड़नखटौला योजना के जरिए, हवाई सेवाओं का विकास किया जा रहा है। इसका लाभ तीर्थाटन और पयर्टन गतिविधियां बढ़ने के रूप में भी मिलेगा। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री