Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली में भालू का चलती टैक्सी पर हमला, चालक और सवारियों में मची अफरा-तफरी

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 04:01 PM (IST)

    चमोली में एक भालू ने चलती टैक्सी पर हमला कर दिया, जिससे चालक और सवारियां दहशत में आ गईं। घटना गुनियाला के पास हुई जब टैक्सी सवारियों को लेकर पोखरी की ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर: भालू के हमले की घटनाएं अब खेतों, जंगलों और घरों तक सीमित नहीं रह गई हैं। अब भालू वाहनों पर भी हमला कर रहे हैं। शनिवार सुबह एक भालू ने चलती टैक्सी पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घबराए चालक और सवारियों ने जब शोर मचाया तो भालू सड़क के नीचे की ओर भाग गया। इस बीच चालक ने वाहन को भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

    शनिवार को बीणा गांव के निवासी संजय रावत टैक्सी से हरिद्वार के लिए सवारियां लेने सुबह साढ़े पांच बजे जौरासी गांव गए थे। वहां से पांच सवारियों के साथ पोखरी की ओर लौट रहे थे।

    इसी बीच गुनियाला के नीचे सड़क पर कंडारी तोक के पास पहुंचे तो अचानक भालू सड़क के बीचों बीच आया और वाहन के रुकते ही उसने कार पर हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त करने लगा।

    भालू के हमले से वाहन चालक और सवारियां घबरा गए और सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर कुछ देर बाद भालू नीचे सड़क की ओर चला गया।

    इसी दौरान मौका पाकर ड्राइवर ने वाहन को दौड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर वन विभाग और स्थानीय लोगों को जानकारी दी। वन विभाग का कहना है कि घटना के बाद घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है।

    केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के रेंजर नवल किशोर नेगी ने बताया कि सूचना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने लोगों से अंधेरे में आवाजाही न करने की अपील की है। बताया कि वाहन को भालू ने क्षति पहुंचाई है।

    यह भी पढ़ें- Rudraprayag: थार्ती बडमा में लोहे की बाड़ में फंसा भालू, वन विभाग की टीम को रेस्क्यू करने में आई दिक्कतें

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand: चमोली में किचन का दरवाजा तोड़ अंदर घुसा भालू, कमरे में रखी खाद्य सामग्री कर गया चट

    यह भी पढ़ें- चमोली में कुत्ते ने दिखाई स्वामी भक्ति, 'शेर' बनकर भालू पर टूटा; बचाई चरवाहे की जान