Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag: थार्ती बडमा में लोहे की बाड़ में फंसा भालू, वन विभाग की टीम को रेस्क्यू करने में आई दिक्कतें

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 06:38 PM (IST)

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के थार्ती बडमा गांव में एक भालू लोहे की बाड़ में फंस गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद बचाव अभिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    विकासखंड के थार्ती बडमा गांव में लोहे की तार वाली बाड़ में फंस भालू।

    भालू के तार में फंसने का वीडियो।

    संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग: विकासखंड के थार्ती बडमा गांव में शुक्रवार को एक भालू लोहे की तार वाली बाड़ में फंस गया, जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।

    भालू को बेहोश करने में काफी दिक्कतें आईं। टीम देर शाम तक रेस्क्यू अभियान में जुटी रही।

    उधर, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार, भालू व अन्य वन्यजीवों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए प्रशासन और वन विभाग सतर्क हो गए हैं। विभाग की टीमों ने कई गांवों में निरीक्षण, बैठकें व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त्यमुनि बीट टीम ने कोटेश्वर मंदिर क्षेत्र और बेला वार्ड नंबर तीन में भालू देखे जाने की सूचना पर गश्त की।

    टीम ने स्थानीय नागरिकों को वन्यजीवों से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव के दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना दें, घरों के आसपास कचरा खुले में न फेंके।

    भालू ने महिला पर किया था हमला

    बीते रोज भालू ने चारा-पत्ती लेने जंगल गई एक वृद्ध महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गुरुवार शाम चार बजे केदारघाटी के ग्राम तरसाली निवासी पूर्णी देवी (65) पत्नी धर्मानंद सेमवाल जंगल में चारा लेने गई थी। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गई थीं। ग्रामीणों ने घायल स्वास्थ्य केंद्र फाटा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand: चमोली में किचन का दरवाजा तोड़ अंदर घुसा भालू, कमरे में रखी खाद्य सामग्री कर गया चट

    यह भी पढ़ें- चमोली में कुत्ते ने दिखाई स्वामी भक्ति, 'शेर' बनकर भालू पर टूटा; बचाई चरवाहे की जान