Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ धाम को सजाने संवारने का काम शुरू

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 07:00 AM (IST)

    इन दिनों बदरी-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी यात्रा तैयारियों में व्यस्त हैं। कर्मचारियों का दल 15 दिन से वहीं डटा हुआ है। बदरीनाथ को सजाने-संवारने का कार्य शुरू हो गया है।

    बदरीनाथ धाम को सजाने संवारने का काम शुरू

    बदरीनाथ, [जेएनएन]: बदरीनाथ में चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर को सजाने-संवारने का कार्य शुरू हो गया है। परिक्रमा परिसर, सिंह द्वार और पंचशिला क्षेत्र से बर्फ हटाई जा रही है और गेस्ट हाऊसों की सफाई का काम जारी है। छह मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों बदरी-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी यात्रा तैयारियों में व्यस्त हैं। कर्मचारियों का दल 15 दिन से वहीं डटा हुआ है। बीते सप्ताह बारिश और बर्फबारी के कारण तैयारियों में व्यवधान आया, लेकिन रविवार और सोमवार को मौसम साफ होते ही काम ने गति पकड़ ली। 

    मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि परिसर से बर्फ हटाने का काम अंतिम चरण में है। धर्मशालाओं की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। ऊर्जा निगम की टीम भी क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत में जुट गई है। 

    हालांकि इस बार शीतकाल में बिजली की लाइनों को पहले के मुकाबले कम नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा सीवर लाइन बिछाने का काम भी प्रगति पर है। मुख्य कार्याधिकारी के अनुसार यात्रा शुरू होने से पहले सब व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जाएंगी।

     यह भी पढ़ें: इस बार केदारनाथ में हवाई सेवाओं को लेकर बना है संशय

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: टेलीमेडिसिन सेवा से जुड़ेगा केदारनाथ धाम

    यह भी पढ़ें: छह किमी बर्फ पर चलकर केदारनाथ पहुंचा आइएमए का दल