Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand News: बागेश्वर में बीच सड़क पर डगमगाने लगी जीप, मची चीख-पुकार, 4 घायल; वाहन के ब्रेक हो गए थे फेल

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 02:08 PM (IST)

    Accident in Bageshwar शनिवार सुबह बागेश्वर से सवारी लेकर जीप बनलेख की ओर रवाना हुआ था। ब्रेक फेल हो जाने से चिंड़ग के पास जीप सड़क पर ही पलट गई जिससे चार लोग घायल हो गए। जीप में छह लोग सवार थे। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गयाI

    Hero Image
    चालक के अनुसार वाहन का ब्रेक फेल हो गया थाI

    बागेश्वर, जागरण संवाददाता : Accident in Bageshwar: जिला मुख्यालय से बनलेख जा रहा एक वाहन चिड़ग गधेरे के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना में चालक समेत छह लोग सवार थे। सभी को हल्की चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से चार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार चल रहा है। चालक के अनुसार वाहन का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण हादसा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर से बनलेख जा रही थी जीप

    शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे बागेश्वर से सवारी लेकर जीप चालक बनलेख की ओर रवाना हुआ था। चिंड़ग के पास वाहन अनियंत्रित होकर डगमगाने लगी आैर एकाएक वाहन सड़क पर रपट गया। वाहन पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई। आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे। घायलों को वाहन से बाहर निकाला। अन्य वाहनों से चार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि चालक और एक अन्य को कम चोट होने के कारण चौंरा में उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

    हादसे में ये लोग हुए घायल

    जिला अस्प्ताल में आए घायलों में 45 वर्ष की सरस्वती धपोला, 17 वर्ष की दिव्या धपोला, 24 वर्ष की प्रियंका और 34 साल के अमित सिंह शामिल थे। अन्य यात्री अपने गांव जा रहे थे, जबकि अमित हल्द्वानी निवासी है। वह एक मशीन को ठीक करने के लिए रीमा जा रहे थे। इधर, कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चालक के अनुसार हादसे का कारण ब्रेक फेल बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें :

    किच्छा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत; पिथौरागढ़ से रिश्तेदारी में आया था लालकुआं 

    नैनीताल में बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत-साथी घायल, नाबालिग चला रहा था स्कूटी 

    भवाली में चलती कार में चालक को आई नींद की झपकी, गहरी खाई में गिरकर मौत, दो घायल 

    ऊधम सिंह नगर में दो की मौत : काशीपुर में डंपर ने महिला को रौंदा, किच्छा में बाइक रपटने से एक की मौत