Move to Jagran APP

Video : ऊधम सिंह नगर में दो की मौत : काशीपुर में डंपर ने महिला को रौंदा, किच्छा में बाइक रपटने से एक की मौत

two death in udham singh nagar ऊधमसिंह नगर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। काशीपुर में मिट्टी से भरे डंपर ने महिला को रौंद दिया। किच्छा में बाइक रपटने से मौत।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 25 Nov 2022 02:03 PM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 02:03 PM (IST)
Video : ऊधम सिंह नगर में दो की मौत : काशीपुर में डंपर ने महिला को रौंदा, किच्छा में बाइक रपटने से एक की मौत
ऊधमसिंहनगर में दो की मौत: काशीपुर में डंपर ने महिला को रौंदा, किच्छा में बाइक रपटने से एक की मौत

जागरण संवाददाता, काशीपुर : ऊधमसिंह नगर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। काशीपुर में मिट्टी से भरे डंपर ने महिला को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आक्रोशित स्वजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे माने। वहीं किच्छा में लालकुआं से घर आ रहे बाइक मिस्त्री की बाइक पुलिया से टकरा गई। मिस्त्री की नदी में गिर मौत हो गयी, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

loksabha election banner

काशीपुर में दवा लेकर लौट रही थी महिला

शुक्रवार की सुबह खड़कपुर देवीपुरा निवासी रीना देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कुंवर सिंह अपने बेटे शुभम के साथ तबीयत खराब होने के चलते यूपी के पीपल गांव से दवा लेकर वापस आ रही थी। इस दौरान बीरपुर रोड पर अब्दुल्ला धर्म कांटे के पास वह किसी काम से रुक गई। इस दौरान जैसे ही वह बाइक पर बैठकर वापस जाने लगे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा शिवम बाल-बाल बच गया।

डंपर छोड़कर फरार हुआ चालक

हादसे का आरोपित चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने रोड जाम कर दिया। एएसपी अभय सिंह के आदेश पर जाम की सूचना के बाद प्रभारी सीओ, आईटीआई थाना पुलिस, कुंडा थाना पुलिस और काशीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। लगभग ढाई से तीन घंटा जाम लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया। इस दौरान सीओ भूपेंद्र भंडारी, आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, एसआई नवीन बुधानी, एसआई जगत सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।

बाइक पुलिया से टकराई, युवक की मौत, साथी घायल

कौशल कुमार पुत्र रेवालाल निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना देवरनिया जनपद बरेली लालकुआं में ऑटोमोबाइल शॉप में मिस्त्री था। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के कारण कौशल अपने साथ काम करने वाले राजवीर पुत्र तोताराम निवासी ग्राम इमरता थाना देवरनियां जनपद बरेली के साथ तड़के अपने घर जा रहा था। किच्छा से तीन किमी पहले बेनी मजार के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बेनी नदी पर बनी पुलिया से जा टकराई। हादसे में कौशल और राजपाल घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कौशल आयु 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.