Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किच्छा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत; पिथौरागढ़ से रिश्तेदारी में आया था लालकुआं

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 01:10 PM (IST)

    Accident in Udham Singh Nagar डीडीहाट पिथौरागढ़ निवासी पवन जोशी अपनी रिश्तेदारी में लालकुआं आया था। वह किच्छा होते हुए रुद्रपुर जा रहा था। नालंदा स्कूल पार करते समय अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी।

    Hero Image
    पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    किच्छा, जागरण संवाददाता : Accident in Udham Singh Nagar: ऊधम सिंह नगर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त बाल-बाल बचा

    पवन जोशी (आयु 19 वर्ष) पुत्र हेम चंद जोशी निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ दो दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में लालकुआं आया हुआ था। वह किच्छा होते हुए शुक्रवार शाम अपने एक मित्र के साथ रुद्रपुर जा रहा था। किच्छा में नालंदा स्कूल पार करते समय अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में पवन जोशी घायल हो गया, जबकि उसका मित्र बाल-बाल बच गया। टोल की एंबुलेंस के माध्यम से घायल पवन जोशी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    जिले में कल भी हुए थे दो हादसे

    जिले में कल भी दो हादसे हुए थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। काशीपुर में शुक्रवार की सुबह खड़कपुर देवीपुरा निवासी रीना देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कुंवर सिंह अपने बेटे शुभम के साथ तबीयत खराब होने के चलते यूपी के पीपल गांव से दवा लेकर वापस आ रही थी। इस दौरान बीरपुर रोड पर अब्दुल्ला धर्म कांटे के पास वह किसी काम से रुक गई। इस दौरान जैसे ही वह बाइक पर बैठकर वापस जाने लगे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा शिवम बाल-बाल बच गया।

    यह भी पढ़ें : ऊधम सिंह नगर में दो की मौत : काशीपुर में डंपर ने महिला को रौंदा, किच्छा में बाइक रपटने से एक की मौत 

    बाइक मिस्त्री की हुई थी मौत

    वहीं किच्छा में लालकुआं से घर आ रहे बाइक मिस्त्री की बाइक पुलिया से टकरा गई। मिस्त्री की नदी में गिर मौत हो गयी, साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कौशल कुमार पुत्र रेवालाल निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना देवरनिया जनपद बरेली लालकुआं में ऑटोमोबाइल शॉप में मिस्त्री था। वह अपने साथ काम करने वाले राजवीर निवासी देवरनियां बरेली के साथ तड़के अपने घर जा रहा था। किच्छा से तीन किमी पहले बेनी मजार के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बेनी नदी पर बनी पुलिया से जा टकराई। हादसे में कौशल और राजपाल घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कौशल आयु 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।