Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत-साथी घायल, नाबालिग चला रहा था स्कूटी

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 03:53 PM (IST)

    Accident in Nainital लेटीबुंगा निवासी 19 वर्षीय भगवत सिंह और गोपाल सिंह अपने घर लेटीबुंगा मुक्तेश्वर से बाइक पर सवार होकर नैनीताल आ रहे थे। पाइंस से आगे जोखिया में उनकी नैनीताल के एक निजी स्कूल के छात्र की स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई।

    Hero Image
    स्कूटी सवार नाबालिग है। वह अपने घर भवाली जा रहा था।

    नैनीताल, जागरण संवाददाता। Accident in Nainital: नैनीताल में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां भवाली रोड पर स्कूटी और बाइक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी और स्कूटी सवार दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जबकि मृतक का शव पंचनामा भर दिया है। मृतक व घायल नैनीताल में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोखिया के समीप हुआ हादसा

    हादसा भवाली रोड पर जोख़िया के समीप दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास हुआ। जानकारी के मुताबिक, लेटीबुंगा निवासी 19 वर्षीय भगवत सिंह और गोपाल सिंह अपने घर लेटीबुंगा मुक्तेश्वर से बाइक पर सवार होकर नैनीताल आ रहे थे। पाइंस से आगे जोखिया में उनकी नैनीताल के एक निजी स्कूल के छात्र की स्कूटी से जोरदार भिड़ंत हो गई।

    स्कूटी सवार नाबालिग

    हादसे की सूचना पर चीता कांस्टेबल शिवराज राणा मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए, जहां भगवत की मौत हो गई। पुलिस ने स्वजनों को हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार स्कूटी सवार नाबालिग है। वह अपने घर भवाली जा रहा था।

    यह भी पढ़ें : भवाली में चलती कार में चालक को आई नींद की झपकी, गहरी खाई में गिरकर मौत, दो घायल 

    भवाली में भी हादसा

    इधर, शुकवार सुबह भवाली के निगलाट में भी एक हादसा हो गया। जिसमें बागेश्वर निवासी कार चालक की मौत हो गई। वह दो साथियों के साथ बरेली के राममूर्ति अस्पताल से लौट रहे थे। निगलाट के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चाक हयात सिंह की मौत हो गई। वहीं कार सवार दो अन्य लोग कपकोट निवासी खीम सिंह और खुशहाल सिंह घायल हो गए। उधर से गुजर रहे कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।