जंगली सुअर के लिए ग्रामीणों ने लगाया था जाल, फंस गया तेंदुआ
ग्रामीणों ने जंगली सुअर को पकड़ने के लिए लोहे का जाल बिछाया था। लेकिन, सुअर को फंसा नहीं, उल्टा तेंदुआ फंस गया। जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: जंगली सुअर के आतंक से बचने के लिए अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा विकास खंड के पौधार गांव के लोगों ने अपने खेतों के आस-पास लोहे का जाल बिछा रखा था। सुबह जाल में सुअर तो नहीं फंसा, लेकिन एक तेंदुआ जरुर फंस गया।
सुबह जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो गांव में अफरी तफरी मच गई और तेंदुए को देखने के लिए लोगों को मजमा उमड़ पड़ा। आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन के साथ वन विभाग को दी गई।
पढ़ें: गांव के जंगलों में तेंदुए की दहाड़, दहशत में लोग
लेकिन ताज्जुब इस बात है कि सुबह की दी सूचना के बावजूद वन विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर लोगों में शाम तक दहशत का माहौल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।