Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सर्दी के सीजन में भी उत्तराखंड में धधक रहे जंगल, लमगड़ा के सत्यों के जंगलों में लगी आग

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 02:40 PM (IST)

    अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक स्थित सत्यों के जंगलों में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर अल्मोड़ा से पहुंची फायर टीम ने तेजी से फैल रही आग पर काबू पाय ...और पढ़ें

    Hero Image

    सुबह शाम कड़ाके ठंड फिर भी हर दिन सामने आ रही आग की घटनाएं. Jagran

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लाक के सत्यों के पास जंगलों में आग लग गई। तेजी से आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर अल्मोड़ा से पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंतिम दिनों में सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी का सितम हर दिन बढ़ रहा है। न्यूनतम तापमान लुढ़कर तीन डिग्री से नीचे पहुंच रहा है। लेकिन इसके बाद भी जंगलों में आए दिन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब सत्यों के जंगलों में आग लग गई। आग से वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है।

    आग को तेजी से फैलता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना फायर टीम को दी। जिसके बाद फायर टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। एलएफएम गिरीश धारियाल, एफएस डीवीआर हरि सिंह, एफएम प्रेम सिंह, भावना कोरंगा, निकेता आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में तीन दिनों से धू-धू कर जल रहा है नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क का बफर जोन, आग बुझाना तो दूर जंगल तक भी नहीं पहुंच पाए वन कर्मी

    यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में उडखोला जंगल में भीषण आग, चारापत्ती राख होने से पशुपालकों की बढ़ी चिंता