Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, जान छुड़ाने के ल‍िए मंदिर में दोनों की करा दी शादी, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    Varanasi news राजातालाब में एक अनोखी घटना घटी जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा और फिर परिवार की सहमति से दोनों की मंदिर में शादी करवा दी। 25 साल पहले अरविंद और रीना की शादी हुई थी लेकिन रीना का सियाराम से प्रेम संबंध था।

    Hero Image
    पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद हनुमान मंदिर में उनकी शादी करा दी।

    जागरण संवाददाता, (राजातालाब) वाराणसी। राजातालाब में एक पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ ल‍िया इसके बाद परिजनों को बुलाकर पत्नी की उसके प्रेमी के साथ ही शादी भी करा दी। 

    देखें वीड‍ियो-

    उसके प्रेमी के साथ राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रेमी प्रेमिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई तथा ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ सिंदूरदान कर शादी कराई गयी। मंदिर की ओर से शादी का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया। क्षेत्र में इस वाकये की चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें बनारस में कीचड़ से होकर जाता है ‘पद्मश्री’ के घर का रास्ता, क्‍या आप इन गल‍ियों में जाना चाहेंगे?

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरजापुर जिले के अहरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल और चंदौली के दुल्हीपुर की रीना देवी की शादी 25 वर्ष पहले भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार बड़े धूमधाम से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 वर्ष का है। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिसके चलते रीना चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रह रही थी।

    यह भी पढ़ें काशी विश्वनाथ धाम के स्‍वर्ण शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, मनोकामना पूर्त‍ि का लोग मान रहे प्रतीक

    अरविंद को अपनी पत्नी रीना पर शक था, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि रीना का 50 वर्षीय सियाराम यादव के साथ प्रेम संबंध है। अरविंद ने रीना और सियाराम को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अरविंद ने अपने परिजनों और साथियों को बुलाया और दोनों की शादी कराने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या के बाद पिता का स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप

    घटना की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। वहां दोनों पक्षों के बीच सहमति से वाराणसी के राजातालाब स्थित महादेव मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया गया। मंदिर में अरविंद और सियाराम के परिजनों की मौजूदगी में पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से रीना और सियाराम की शादी कराई। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूर दान की रस्म पूरी की। मंदिर ने शादी का प्रमाण पत्र भी जारी किया।

    यह भी पढ़ें Operation Sindoor में मेजर हिमांशु त्रिपाठी ने संभाला था दुश्‍मन से मोर्चा, मिला चीफ आफ आर्मी स्टाफ का कमांडेशन कार्ड

    रीना देवी ने बताया, "मैं सियाराम को पिछले 20 साल से जानती हूं। वह मेरे भसुर की दुकान पर किराए पर रहते थे, तभी से हमारी जान-पहचान थी। आज हमारी शादी हो गई।" सियाराम ने कहा, "मैंने रीना के मकान में ही दुकान खोली थी। तभी से उनके घर आना-जाना था और हमारा मिलना होता था। अरविंद ने हमारी शादी कराई है। "पति अरविंद पटेल ने कहा, "रीना का सियाराम यादव के साथ प्रेम संबंध था। वह रात में उनके साथ रहती थीं। इसलिए मैंने सोचा कि उनकी शादी सियाराम से करा देना ही ठीक है। हमें इसकी जानकारी मिली, तो हमने जांच की और मामला सामने आने पर दोनों की शादी करा दी।

    यह भी पढ़ें अंतरिक्ष में पांच दिनों तक होगी उल्कापिंडों की बारिश, पांच ग्रहों की हुई परेड