Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या के बाद पिता का स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:19 PM (IST)

    गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र आदित्य वर्मा की हत्या के बाद पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर अस्पताल पहुंचाने में देरी के कारण आदित्य की जान नहीं बच सकी। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर मामले में ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    पुलिस हत्या की जांच कर रही है और स्कूल प्रशासन से पूछताछ जारी है।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। सनबीम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में आदित्य के पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल प्रशासन ने समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया होता, तो आदित्य की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद, आदित्य के पिता ने बताया कि वह लगभग 15 मिनट तक स्कूल में ही रहे, लेकिन स्कूल प्रशासन उन्हें इधर-उधर घुमाता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य के पिता ने आरोप लगाया कि डेढ़ घंटे तक स्कूल प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस दौरान, उन्हें बार-बार एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया, जिससे समय की बर्बादी हुई। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से स्कूल की लापरवाही है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें काशी विश्वनाथ धाम के स्‍वर्ण शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, मनोकामना पूर्त‍ि का लोग मान रहे प्रतीक

    आदित्य की हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। छात्र की मौत के बाद, उसके सहपाठियों और शिक्षकों में गहरा दुख है। स्कूल प्रशासन को इस घटना के बाद से कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है। आदित्य के पिता ने कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद है और वे इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं। इस घटना ने स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। कई अभिभावकों ने चिंता व्यक्त की है कि क्या स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।

    आदित्य के पिता ने कहा कि यह घटना केवल उनके बेटे की नहीं, बल्कि सभी बच्चों की सुरक्षा का मामला है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

    यह भी पढ़ें वाह रे व्‍यवस्‍था... यहां डाक्टर ने मरीज को देखे बिना ही कर दिया रेफर, कहीं आप भी तो नहीं हैं भुक्‍तभोगी?

    हत्यारोपितों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट को खंगाल रही पुलिस

    आदित्य हत्याकांड की पुलिस गहराई से जांच कर रहीहै। हत्यारोपित छात्रों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने के साथ ही उनके इंटरनेट मीडिया अकाउंट को भी पुलिस खंगाल रही है। इस हत्याकांड में छात्रों का गुट सामने आने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई गुट सामने आएगा उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें बनारस में कीचड़ से होकर जाता है ‘पद्मश्री’ के घर का रास्ता, क्‍या आप इन गल‍ियों में जाना चाहेंगे?

    घटना के दूसरे दिन भी नहीं खुला विद्यालय, छाया रहा सन्नाटा

    सनबीम स्कूल में सोमवार की हुई चाकूबाजी की घटना के दूसरे दिन भी विद्यालय नहीं खूला और ना ही कोई कर्मी कुछ बात करने के लिए तैयार है। गेट पर तैनात एक स्टाफ ने बताया कि दो दिन के लिए विद्यालय को बंद कर दिया गया है। स्कूल में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। अभिभावकों का गुस्सा देख स्कूल प्रशासन पूरी तरह से सहम गया है।

    यह भी पढ़ें अंतरिक्ष में पांच दिनों तक होगी उल्कापिंडों की बारिश, पांच ग्रहों की हुई परेड