Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारस में सब्जियों के दाम में आई नरमी, टमाटर का दाम हुआ आधा, बेंगलुरु की सब्‍ज‍ियों ने घटाए तेवर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:25 PM (IST)

    वाराणसी में बारिश कम होने से हरी सब्जियों की आवक बढ़ने लगी है जिससे इनके दामों में गिरावट आई है। टमाटर जो पहले 80 रुपये किलो था अब 40 रुपये किलो तक बिक रहा है। अन्य हरी सब्जियों के दाम भी 10 से 15 रुपये प्रति किलो तक कम हुए हैं।

    Hero Image
    थोक मंडियों में कीमतें और भी कम हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिली है।

    जागरण संवाददाता वाराणसी। पिछले दिनों हुई बारिश और बाढ़ ने किचन से हरी सब्जियों को थाली से दूर कर दिया था। वहीं लोगों के बजट से सब्जियां महंगी हो गईं तो लोग सब्जियां कम भी ले रहे थे या लेने से वह बच रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, इधर चार पांच दिनों से हर तरह की हरी सब्जियों के दाम में गिरावट आनी शुरू हो गई। ...और तो और टमाटर का दाम आधा हो गया। टमाटर चार दिन में ही 80 रुपया से 40 रुपया प्रति किलो फुटकर दाम पर आ गया। थोक में तो और भी राहत है। टमाटर, कोहड़ा, नेनुआ, फूलगोभी, बोड़ा, बैंगन, करैला, आलू और प्याज की कीमतों में कमी आ चुकी है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में साइबर ठगों के कॉल सेंटर का चीन में बैठे सरगना संग संबंधों का खुलासा, जानें पूरा प्रकरण

    बारिश के रुकने के कारण स्थानीय सब्जियों का तेजी से मंडी पहुंचना भी इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। थोक कारोबारियों की मानें तो बारिश कम होने से मंडी में सब्जीयो की आवक बढ़ती जा रही है।

    मंडी में बंगलौर का टमाटर कई गाड़ियां से आ गया है। जिससे टमाटर की भरमार हुई और यूं कह लीजिए टमाटर के दाम पर ऑफर आ गया हो। फुटकर मार्केट में हरी सब्जियों के दाम में 10 से 15 रुपए प्रति किलो तक की कमी देखी जा रही है। थोक मंडियों में सब्जि‍यों का दाम और कम ही है।

    यह भी पढ़ेंब‍िहार के फर्जी आइडी और पते पर तस्करों ने अचार की आड़ में बुक कराई थी शराब की बोतलें

    लालपुर, पांडेयपुर, पहड़िया, भोजूबीर, लमही के सब्जी विक्रेता अश्विनी पटेल, प्रकाश सोनकर, भोला जायसवाल, प्रकाश पटेल, विनोद पटेल, विक्की गुप्ता ने बताया कि बारिश नहीं हो रही है। जिससे सब्जियों की आवक मंडी में बढ़ रही है। टमाटर के साथ साथ हरी सब्जियों के दामों में कमी आई है। टमाटर के दाम में 40 रुपया तो अन्य हरी सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपया प्रति किलो तक की कमी आई है।

    हरी सब्जियों के दाम

    कीमत रु. प्रति किग्रा. और पीस में...

    आलू लाल 20 रुपया किलो।

    आलू सफेद 16 रुपया किलो।

    प्याज 25 रुपया किलो।

    सूखा लहसुन 120 रुपया किलो।

    टमाटर 40 रुपया किलो।

    चौराई, करमुआ 10 रुपया गड्डी।

    हरा मिर्चा 80 रुपया किलो।

    शिमला मिर्च 100 रुपया किलो।

    गाजर 50 रुपया किलो।

    बैंगन 40 रुपया किलो।

    अदरक 120 रुपया किलो।

    धनिया 140 रुपया किलो।

    नींबू 5 रुपया पीस।

    फूल गोभी 40 रुपया पीस।

    पत्ता गोभी 40 रुपया पीस।

    भिंडी 40 रुपया किलो।

    चुकंदर 50 रुपया किलो।

    कोहड़ा 30 रुपया किलो।

    नेनुआ 40 रुपया किलो।

    मूली 60 रुपया किलो।

    खीरा 50 रुपया किलो।

    लौकी 40 रुपया प्रति किलो।

    परवल 100 रुपया किलो,

    बोडा 40 रुपया किलो।

    करेला 50 रुपया।

    सूरन 70 रुपया प्रति किलो तक बिक रहा है।

    यह भी पढ़ेंअनंत चतुर्दशी पर सनातनियों ने रखा व्रत, सुनी कथा, जैन मतावलंबियों ने मनाया पर्युषण का उत्तम ब्रह्मचर्य

    comedy show banner
    comedy show banner