Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के बाद वाराणसी में जाम से जूझ रहे लोग, हाईवे से शहर तक वाहनों की लंबी कतार

    वाराणसी में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की वापसी से शहर से लेकर हाईवे तक जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस के प्रयासों के बावजूद ट्रैफिक रेंग-रेंगकर बढ़ रहा है। मोहनसराय में पार्किंग स्थल के बावजूद वाहनों का रेला उमड़ने से हाईवे थम गया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले यात्रियों के वाहन रिंग रोड से हरहुआ की तरफ भेजे जा रहे हैं।

    By Rakesh Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 09 Feb 2025 05:22 PM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी के रखौना हाईवे पर लगी लंबी जाम। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, राजातालाब। यातायात विशेषज्ञों ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को लेकर जैसा शुक्रवार को अनुमान जताया था, वह शनिवार को शहर से लेकर हाईवे तक पर सच होता दिखा। चहुंओर पुलिस की मशक्कत के बाद भी शहर से हाईवे तक रेंग-रेंगकर बढ़ता रहा ट्रैफिक शाम होते ही ऐसा बेलगाम हुआ कि हाईवे पर आधा घंटे के इंतजार के बाद गाड़ियां आगे बढ़ पा रही थीं, हालांकि प्रयागराज में एंट्री के बाद लोगों को और ज्यादा दुश्वारियां महसूस हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माेहनसराय में व्यवस्था नाकाफी होने से मुश्किल

    प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग बस, कार आदि वाहनों से पहुंच रहे हैं। मोहनसराय में पार्किंग स्थल के बावजूद शनिवार दोपहर दो बजे बाहरी वाहनों का ऐसा रेला उमड़ा कि हाईवे थम गया।

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh का महासंयोग, 18 दिनों में बनेगा 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड; हर वर्ग की रही भागीदारी

    रखौना हाईवे पर लगी लंबी जाम। जागरण


    मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना स्थित रिंग रोड ओवर ब्रिज के पास प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले हाईवे पर पुलिस प्रशासन ने बैरियर लगाकर बसों व चार पहिया वाहनों को मोहनसराय जाने से रोक दिया। जिससे रखौना हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। रोडवेज बसों और चंदौली, बिहार, बंगाल जाने वाले ट्रकों को ही हाईवे पर जाने दिया गया।

    वहीं, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे यात्रियों के वाहन रिंग रोड से हरहुआ की तरफ भेजे जा रहे थे। मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने अपराह्न तीन बजे बेरिकेडिंग हटवाकर हाईवे पर सुचारु रूप से वाहनों का यातायात चालू कराया।

    श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए दशाश्वमेध घाट से लग जा रही लाइन। जागरण


    अंधरापुल-नदेसर मार्ग पर देर शाम भीड़ जाम

    वाराणसी शहर में पुलिस के प्रयास से दिन में यातायात की रफ्तार सुस्त रही, लेकिन देर शाम सात बजे अंधरापुल-नदेसर मार्ग पर वाहनों की रफ्तार एकदम से थम गई। इसके पीछे शाम में यातायात पुलिस और थानों की पुलिस का सक्रिय न होना वजह बनकर सामने आया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस ताल को जुहू चौपाटी की तरह करना था विकसित, गंदगी के ढेर का बना अड्डा

    हालांकि, जाम लगने के बाद पुलिसकर्मी दौड़े तो एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम से निजात मिल पाई। उधर काशी विश्वनाथ धाम इलाके में अफसरों के प्रयास से ट्रैफिक के दबाव के बाद भी स्थित काबू में रही।