Mahakumbh का महासंयोग, 18 दिनों में बनेगा 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड; हर वर्ग की रही भागीदारी
महाकुंभ के महाआयोजन को 26 दिन बीत चुके हैं। अब 18 दिन ही शेष हैं। जिसमें श्रद्धालुओं के आने का अब महारिकॉर्ड बनने जा रहा है। माना जा रहा है कि महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ से पार हो जाएगी। वैसे सरकार ने अनुमान लगाया था कि 45 दिन के दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ के करीब श्रद्धालु आएंगे।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। जीवनदायिनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर महाकुंभ के महाआयोजन को 26 दिन बीत चुके हैं। अब 18 दिन ही शेष हैं। जिसमें श्रद्धालुओं के आने का अब महारिकॉर्ड बनने जा रहा है।
माना जा रहा है कि महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ से पार हो जाएगी। वैसे सरकार ने अनुमान लगाया था कि 45 दिन के दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ के करीब श्रद्धालु आएंगे। शनिवार को एकादशी स्नान पर्व पर भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने पावन संगम में डुबकी लगाई।
सुबह से ही आने लगी थी श्रद्धालुओं की भीड़
भोर से ही स्नानार्थियों की भारी भीड़ महाकुंभ मेला में आने लगी थी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अनुसार, सुबह आठ बजे तक 40 लाख 68 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। दोपहर 12 बजे तक यह संख्या 81 लाख 46 हजार पहुंच गई थी। दोपहर दो बजे तक 97 लाख 14 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
एक करोड़ 32 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
शाम छह बजे तक एक करोड़ 22 लाख तो रात में आठ बजे तक एक करोड़ 32 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा पर डेढ़ से पौने दो करोड़ तो महाशिवरात्रि पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। माना जा रहा है कि अब श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड बनने जा रहा है। पूरे महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे और स्नान करेंगे।
महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर : मोहन यादव
महाकुंभ नगर। महाकुंभ में आध्यात्मिक दौरे पर आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "संगम पर मां गंगा और मां यमुना का आशीर्वाद बना रहता है। यहां आकर मैं मध्य प्रदेश की जनता, विशेष रूप से युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, बेरोजगारों के लिए रोजगार और समाज के हर वर्ग की समृद्धि की कामना कर रहा हूं।"
महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं
मुख्यमंत्री ने संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है। शनिवार को मप्र के सीएम मोहन यादव ने परिवार संग संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
सीएम योगी काे दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा, "आज मैं तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आया हूं और यहां सभी प्रदेशवासियों की ओर से आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुभव अविस्मरणीय है।
कई कार्यक्रमों में शामिल हुए एमपी के सीएम
उन्होंने महाकुंभ की भव्यता, दिव्यता और व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का अद्भुत संगम बताया। मुख्यमंत्री भोपाल से विशेष वायुयान से शनिवार दोपहर प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से कार से संगम पहुंचे, जिसके बाद वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और शाम को लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।