'महाकुंभ में विज्ञान और अध्यात्म का अद्भुत मेल', UP पुलिस के पॉडकास्ट में सुधा मूर्ति ने की CM योगी की तारीफ
यूपी पुलिस के पॉडकास्ट बियांड द बैज के तीसरे एपिसोड में इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक सुधा मूर्ति ने महाकुंभ के आयोजन पर अपना अनुभव साझा किया। महाकुंभ के व्यवस्थापन और सुविधाओं के संदर्भ में डीएसपी कुंभ मेला तनु उपाध्याय ने उनसे वार्ता कर आयोजन के संदर्भ में विचार जाने। लगभग 25 मिनट के साक्षात्कार में उन्होंने एआइ से लेकर महाकुंभ में किए गए कार्यों-प्रयासों पर भी अपना नजरिया स्पष्ट किया।
जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। यूपी पुलिस के पॉडकास्ट ''बियांड द बैज'' के तीसरे एपिसोड में इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक सुधा मूर्ति ने महाकुंभ के आयोजन पर अपना अनुभव साझा किया। महाकुंभ के व्यवस्थापन और सुविधाओं के संदर्भ में डीएसपी कुंभ मेला तनु उपाध्याय ने उनसे वार्ता कर आयोजन के संदर्भ में विचार जाने।
लगभग 25 मिनट के इस साक्षात्कार में उन्होंने एआइ से लेकर महाकुंभ में पहली बार किए गए कार्यों और प्रयासों पर भी अपना नजरिया स्पष्ट किया। बताया कि कुंभ में सरकार के प्रयासों से डिजिटल इंडिया का सफल प्रयोग होता नजर आ रहा है। देश भर से आए लोग यह आयोजन देखकर इसकी आधुनिकता को महसूस कर सकेंगे।
सरल है सुरक्षा-संरक्षा
एआइ का प्रयोग कर लोगों के जुटान का अनुमान लगाना भी अनोखा प्रयास है। तकनीक और एल्गोरिदम का प्रयोग पहली बार तकनीक और आस्था का मेल कुंभ में नजर आ रहा है। हम बच्चे थे तो याद आता है कि बच्चे खो जाते थे कुंभ मेले में, अब खोया पाया विभाग और तकनीक के मेल से सुरक्षा-संरक्षा सरल हो सकी है।
अनोखा मालूम पड़ता है महाकुंभ का आयोजन
पुलिस के मानवीय संवेदना से परिपूर्ण व्यवहार का परिणाम जमीन पर नजर आ रहा है। केस स्टडी करने आए छात्रों को देखना सुखद है। सुरक्षित यातायात और जनता की भीड़ को देखकर यह आयोजन अनोखा मालूम पड़ता है। लाखों लोग अलग-अलग भाषा, वेष-भूषा से लेकर खानपान का अलग-अलग अनुभव कर रहे हैं।
महिलाओं की सुरक्षा को देखना सुखद
ये प्रबंध करना काफी चुनौतीपूर्ण है मगर यह सब कुंभ में साकार नजर आता है। लोगों को सुरक्षित उनके घर भेजना एक बड़ा दायित्व है। यहां लंगर की लाइन है, साफ सफाई है, नियमों के पालन की सूचना, रात्रि में महिलाओं की सुरक्षा को देखना सुखद है। एआइ इनोवेशन का प्रयोग पुलिस ने किया है।
सीएम योगी के प्रयासों को सराहा
हजारों की टीम महीनों से सफलता के लिए काम कर रही है। तकनीक महत्वपूर्ण होता है और सभी का समावेश होना मानो ''महाकुंभ'' हो जाता है। सीएम का प्रयास और उनका विजन महाकुंभ में नजर आता है। वसुधैव कुटंंबकम की अवधारणा इस कुंभ में उतर आया है। आकाश में गुब्बारा देखा था तो उस पर अस्पताल का प्रतीक नजर आया। लोग दूर से देखकर वहां पर पहुंच सकते हैं।
महाकुंभ में दिखा विज्ञान और अध्यात्म का भी मेल
एक महिला की कुंभ में डिलीवरी हुई ताे जन्म लेने वाली बच्ची का नाम ''गंगा'' रखा गया, यह बहुत अच्छा प्रयास है। स्कूल भी कुंभ में मौजूद है, बच्चों का स्कूल नहीं छूटने पाएगा। विज्ञान और अध्यात्म का भी मेल है। बच्चों को बड़े सपने देखना चाहिए और उसे पूरा करने की यात्रा का आनंद लेना चाहिए। श्रद्धा से परमगति को प्राप्त करना सहज हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।