Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: सुधा मूर्ति ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, CM योगी की लंबी उम्र की कामना की

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 05:50 PM (IST)

    महाकुंभ मेले के दौरान सुधा मूर्ति ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किए। वह तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आई हैं और अपने पूर्वजों के निमित्त अनुष्ठान कर रही हैं। सुधा मूर्ति ने कहा कि महाकुंभ को लेकर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और योगी जी के नेतृत्व में कुंभ की व्यवस्था को लेकर अच्छी व्यवस्था कराई गई है।

    Hero Image
    सुधा मूर्ति ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने मंगलवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद सुधा मूर्ति ने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किए। वह दिन भर स्नान, दर्शन और पूजन में लीन रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के दौरान तीर्थराज आकर गौरवांवित हैं। स्वयं के साथ पूर्वजों के निमित्त अनुष्ठान करने आई हैं। तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगवार की सुबह उन्होंने संगम के पवित्र जल में स्नान किया। स्नान के बाद घाट पर पूजन किया। इसके बाद बांध स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर गईं।

    सुधा मूर्ति ने हनुमान जी के दर्शन-पूजन किए

    वहां हनुमान जी का दर्शन करके विधिवत पूजन किया। माला और तुलसी अर्पित किया। उन्होंने बताया कि मैं तीन दिन का मन्नत मानकर प्रयागराज आई हूं। सोमवार को स्नान किया था। मंगलवार को पुन: स्नान किया। बताया कि मेरे नाना जी, नानी जी, दादी दी के नाम पर मुझे तर्पण देना था, इसलिए नहाकर तीन दिन तक तर्पण करूंगी।

    कहा कि इसमें बहुत आनंद आया। महाकुंभ को लेकर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। योगी जी के नेतृत्व में महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर अच्छी व्यवस्था कराई गई है। भगवान उन्हें लंबी उम्र दे। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने के प्रश्न पर कहा कि यह भगवान और गंगा मइया की दुआ से संभव हुआ है। इसी कारण मुझे महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिल रहा है।

    पूजन करने के बाद वह परेड मैदान स्थित पीएसी लाइन पहुंचीं और वहां जवानों से संवाद किया। पीएसी पूर्वी जोन के डीआइजी डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने उनका स्वागत किया। महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर जवानों के योगदान की सुधा मूर्ति ने सराहना की। कहा कि जवान निष्ठा और समर्पण के साथ दिन-रात काम कर रहे हैं, जो अद्भुत है। सबके प्रयास से देश-विदेश से आए संत और श्रद्धालु सुरक्षित हैं।

    इसे भी पढ़ें- Kumbh 2025: सनातन को उसके चरम उत्कर्ष पर ले जाने का कार्य करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ -चिदानंद सरस्वती