Railway News : जफराबाद-बनारस के बीच बिछेगी तीसरी और चौथी लाइन, नई ट्रेनें चलाने का रास्ता होगा साफ
वाराणसी का रेल नेटवर्क जल्द ही और मजबूत होने जा रहा है। जफराबाद जंक्शन और वाराणसी Third and Fourth Railway Lines जंक्शन के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और नई गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। शिवपुर रेलवे स्टेशन का भी विकास किया जाएगा। इस परियोजना से सुल्तानपुर अयोध्या और जंघई मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ेगा।

राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी। वाराणसी का मजबूत रेल नेटवर्क जल्द ही और ज्यादा सशक्त होगा। इसके लिए जफराबाद जंक्शन और वाराणसी जंक्शन के बीच तीसरी और चौथी लाइन बिछाई जाएगी। रेलवे के निर्माण विभाग ने रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए नए रेलखंड के सर्वे का काम शुरू कर दिया है।परियोजना के जमीन पर उतरने के साथ ही शिवपुर रेलवे स्टेशन का कद बढ़ जाएगा। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने संग नई गाड़ियां चलाई जा सकेंगी, जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।
सुल्तानपुर, अयोध्या, जंघई मार्ग पर बढ़ेगा ट्रैफिक
जफराबाद जंक्शन से पहले से अयोध्या, सुल्तानपुर, जंघई के लिए लाइनें निकलती हैं। इस तरह वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनें जफराबाद पहुंचने के बाद किसी रूट से जा सकती हैं। तीन अलग-अलग रूटों के लिए वाराणसी से नई ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।
इस तरह बढ़ेगा शिवपुर रेलवे स्टेशन का कद
शिवपुर स्टेशन से उतरेटिया जंक्शन (लखनऊ जंक्शन से ठीक पहले का स्टेशन) के लिए इकलौती ट्रेन नंबर 4107 चलती है। यहां तीन प्लेटफार्म बने हैं, जिससे अधिकांश रन-थ्रू ट्रेनें गुजरती हैं। यही कारण है कि यात्री सुविधाएं भी नहीं के बराबर हैं।
तीसरी और चौथी लाइन राह होगी आसान। जागरण
इसे भी पढ़ें- महादेव के शहर में मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास पर बजट का ब्रेक, काम ठप; महाश्मशान का हाल देख नहीं होगा यकीन
इस स्टेशन की पहचान मालगाड़ी के परिचालन के लिए ज्यादा है। तीसरी और चौथी लाइन बिछने पर यहां से नई ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। रन-थ्रू गाड़ियां रोकी जाएंगी।रणनीति के तहत पहले ही अफसरों ने शिवपुर स्टेशन काे अमृत भारत योजना में शामिल कर विकास किया जा रहा है।
तीसरी और चौथी लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू है। शिवपुर रेलवे स्टेशन को पहले से ही अमृत भारत योजना से विकसित कर रहे हैँ। भविष्य में शिवपुर स्टेशन का कद बढ़ेगा। कई ट्रेनें चलाने के रास्ते साफ होंगे और रन थ्रू ट्रेनें भी रोकी जाएंगी। -लालजी चौधरी, अपर रेल मंडल प्रबंधक।
महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण का हथियार बना शिवपुर स्टेशन
महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण की ताकत बनकर उभरा शिवपुर रेलवे स्टेशन। कैंट स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के बाहर हुई तो कुंभ स्पेशल को शिवपुर में रोका गया। कई ट्रेनें रोकी गईं, तब हालात पर काबू में आया। वाराणसी में बढ़ते पर्यटन के कारण आगे भी भीड़ होगी, इसलिए शिवपुर को विकसित किए जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।