Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं पर बरसाए गए फूल, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब; PHOTOS

    Mahashivratri 2025 | महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह 9 बजे तक 237335 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं। जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनुमान है कि काशी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri News) को करीब 15 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचेंगे।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 26 Feb 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    काशी में बाबा विश्वनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं पर बरसाए गए फूल। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Mahashivratri 2025 | महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ धाम में भोर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी है। सुबह 9 बजे तक 2,37,335 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इसे लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनुमान है कि काशी में महाशिवरात्रि को करीब 15 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचेंगे।

    शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि

    महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद से अखाड़े काशी में है। बुधवार को महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के पदाधिकारियों समेत नागा संन्यासी बाबा के दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर चल पड़े। इसके लिए जूना समेत पांच अखाड़े श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के लिए निकल पड़े हैं।

    शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि।

    शोभायात्रा का नेतृत्व अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर कर रहे हैं। 11 बजे महानिर्वाणी के नेतृत्व में तीन अखाड़ों ने निर्वाणी घाट पर स्नान ध्यान कर शोभायात्रा निकाला। संन्यासियों के लिए मंदिर का गेट नंबर चार दोपहर दो बजे तक आरक्षित कर दिया गया है।

    बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआइपी दर्शन पर रोक लगाई गई है। 25 फरवरी से 27 फरवरी तक वीआइपी एंट्री बंद है। दरअसल, इस समय शहर में तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं भारी भीड़ और शि‍वरात्रि‍ को देखते हुए मंदि‍र प्रशासन ने ये निर्णय 24 फरवरी को ही लिया था।

    इसे भी पढ़ें- Kashi Vishwanath मंदिर में अगले तीन दिनों तक VIP दर्शन पर रोक, मंदिर प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

    महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया। रंग-बिरंगी लाइटों से मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया। 

    श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर में की गई सजावट। (मंदिर प्रशासन)

    श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गोदौलिया-चौक मार्ग पर कतारबद्ध श्रद्धालु। उत्तम राय चौधरी

    श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर दर्शन के लिए उमड़ा जन ज्वार। उत्तम राय चौधरी

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।