Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर से किया प्रदर्शन, उठाई यह मांग

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    वाराणसी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने सरकार पर उनकी मांगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होंने पुरानी पेंशन की बहाली चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 को बहाल करने और वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए सम्मानजनक मानदेय की मांग की।

    Hero Image
    वाराणसी में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर से किया प्रदर्शन।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शरफुद्दीन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी डा. प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों के मांगों के प्रति संवेदन शून्य लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंबलिया में रोटी ही खाने की जिद पर अड़े पति को चाकू से गोद डाला, मरणासन्‍न हाल में पहुंचा अस्‍पताल

    श‍िक्षकों ने कहा क‍ि लंबे संघर्ष एवं कुर्बानी के बाद शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा के रूप में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 को प्राप्त किया था। इसे सरकार ने शिक्षा आयोग बनाकर व्यवस्था को समाप्त कर दिया। इसी प्रकार धारा 12 एवं 18 को समाप्त करके सरकार ने अपनी संवेदन शून्यता का परिचय दिया है। सत्ता से बाहर रहने पर यही लोग पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे थे। सत्ता में आने पर यही लोग अपने वादे को भूल गए।

    यह भी पढ़ें 133 साल बाद नीदरलैंड के परिवार ने बलिया में तलाशे अपने पुरखे, तलाश अभी भी जारी...

    वर्तमान सरकार के पूर्व में वित्तविहीन वि‌द्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षकों को रुपया 999 प्रति माह की दर से पारितोषिक प्राप्त हो रहा था, जिसे वर्तमान सरकार ने यह कहकर समाप्त कर दिया कि यह सम्मानजनक नहीं है। हम सम्मानजनक मानदेय देंगे। लेकिन आठ वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी आशा की कारण दिखाई नहीं दे रही है। अपने परिवार से सैकड़ो किलोमीटर दूर रहने वाला शिक्षक आफलाइन स्थानांतरण की प्रतीक्षा में आस लगाए बैठा है। मेडिकल की सुविधा के अभाव में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से शिक्षक एवं उसका परिवार दम तोड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में म‍िली राहत, मऊ सदर से विधायकी हो गई बहाल

    विनियमितीकरण की दिशा में भी सरकार की सोच शिक्षक विरोधी है। माननीय न्यायालय के आदेशों के बावजूद तदर्थ शिक्षकों को वेतन एवं पेंशन आदि के लिए दूर-दूर की ठोकरें खानी पड़ रही है। धरने को मंडलीय अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनोद शंकर पांडेय, माया शंकर यादव, पूर्व अध्यक्ष गिरिजेश तिवारी, आईटी सेल के सदस्य शिवेंद्र कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, आय व्यय निरीक्षक डा. राजेश राय, डा. गोविंद नारायण सिंह, डा. अरुण कुमार सिंह, बंश बहादुर सिंह आदि ने संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें रेल पटरी से ब‍िजली के सफल उत्‍पादन के बाद भव‍िष्‍य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीड‍ियो...

    धरने के अंत में जिला वि‌द्यालय निरीक्षक वाराणसी के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को एक 31 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही जनपद स्तर की समस्याओं का ज्ञापन भी जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राप्त कराया गया। धरने का संचालन जिला मंत्री अखिलेश कुमार पांडेय ने किया। धरने में मुख्य रूप से जयशंकर दुबे, सुशील कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजेश श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह जयप्रकाश शर्मा, जयवंत राय, डा. निर्भय नारायण राय, अरविंद राय रविकांत मिश्रा, राजेश यादव, विजय नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, अनंत त्रिपाठी, विवेक मिश्र, ओम प्रकाश तथा सुदूर क्षेत्रों से आए तमाम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

    यह भी पढ़ें पुल‍िस अध‍िकारी ने बताई चौंकाने वाली जानकारी, मौसम के अनुसार बदलता है साइबर ठगी का तरीका