बलिया में रोटी ही खाने की जिद पर अड़े पति को चाकू से गोद डाला, मरणासन्न हाल में पहुंचा अस्पताल
बलिया के रसड़ा में एक चौंकाने वाली घटना में पत्नी ने पति के खिचड़ी बनाने के बाद रोटी बनाने की जिद करने पर चाकू से हमला कर दिया। संजय कुमार नामक पति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे मऊ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

जागरण संवाददाता, बलिया। आदर्श नगर पालिका रसड़ा के वार्ड संख्या एक महावीर अखाड़ा मोहल्ले में मंगलवार की रात एक गंभीर घटना घटित हुई। खिचड़ी बन जाने के बाद पत्नी ने पति पर रोटी बनाने की जिद करने पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में पति संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें तुरंत रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : पुलिस अधिकारी ने बताई चौंकाने वाली जानकारी, मौसम के अनुसार बदलता है साइबर ठगी का तरीका
घटना की जानकारी के अनुसार, महावीर अखाड़ा निवासी संजय कुमार और उनकी पत्नी लालबुची देवी के बीच घरेलू विवाद पहले भी होते रहे हैं। मंगलवार की रात लगभग नौ बजे, घर में आटा नहीं होने के कारण संजय ने अपनी दो बेटियों और एक पुत्र के लिए खिचड़ी बना दी। इसके बाद संजय कुमार ने कहीं से आटा लाकर रोटी बनाने की जिद की। पत्नी लालबुची देवी रोटी बनाने के लिए तैयार नहीं थीं, जबकि संजय इस पर अड़े रहे। इस बात से आक्रोशित होकर पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से पति के सीने पर प्रहार कर दिया।
यह भी पढ़ें : दादी को चिढ़ाने को लेकर हुई कहासुनी बन गई शिवम की मौत की वजह, पूरी दास्तान चौंकाने वाली है
यह अचानक हुआ हमला मोहल्ले के लोगों के लिए चौंकाने वाला था। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग संजय की मदद के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घरेलू हिंसा की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।
घायल संजय कुमार की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मऊ रेफर किया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष उपचार की आवश्यकता है। इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पत्नी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि घरेलू विवादों को सुलझाने के लिए संवाद और समझदारी की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।
यह भी पढ़ें : भदोही में दो बच्चों की मां ने पकड़ी जिद, कहा - "जो करना हो कर लो, अपने प्रेमी संग ही रहूंगी"
इस प्रकार की घटनाएं समाज में गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही हैं। हमें चाहिए कि हम घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएं और ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करें। यह घटना एक चेतावनी है कि हमें अपने परिवारों में प्रेम और समझदारी को बढ़ावा देना चाहिए। इस घटना ने यह भी स्पष्ट किया है कि घरेलू विवादों को हल करने के लिए संवाद और सहानुभूति की आवश्यकता है, ताकि परिवारों में शांति बनी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।