Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में दो बच्‍चों की मां ने पकड़ी ज‍िद, कहा - "जो करना हो कर लो, अपने प्रेमी संग ही रहूंगी"

    भदोही के दुर्गागंज थाने में एक अनोखा मामला सामने आया जहाँ दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। महिला ने अपने पति और परिवार को छोड़ने का फैसला किया। पुलिस के समझाने के बावजूद वह अपने प्रेमी के साथ रहने की बात पर अड़ी रही जिससे पुलिस भी हैरान रह गई।

    By ravindra nath pandey Edited By: Abhishek sharma Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    इस घटना ने प्रेम और पारिवारिक रिश्तों के बीच के जटिल समीकरण को उजागर किया।

    जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही)। दुर्गागंज थाने में मंगलवार को प्रेम प्रपंच का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद, दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। हालांकि, देर शाम तक थाने में पंचायत चलती रही, लेकिन महिला ने पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंपुल‍िस अध‍िकारी ने बताई चौंकाने वाली जानकारी, मौसम के अनुसार बदलता है साइबर ठगी का तरीका

    अभोली ब्लाक के एक गांव निवासी महिला की शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के बाद, पति-पत्नी गुजरात चले गए। वहां पत्नी का संपर्क जालौन जिले के माधवगढ़ सिहारी निवासी मंगल सिंह से हो गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया। इस बीच, महिला अपने घर लौट आई। बुधवार को प्रेमी उससे मिलने उसके घर आया। जब पति ने इस पर एतराज किया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला दुर्गागंज थाने पहुंचा, जहां पत्नी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में घर में घुस गया 15 फीट का अजगर, हमले में एक वन कर्मी हुआ जख्‍मी

    पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन महिला अपनी बात पर अड़ी रही। पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की कि उसके बच्चे और पति की जिम्मेदारियां भी हैं, लेकिन महिला ने इन सबको नजरअंदाज करते हुए अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इस स्थिति ने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया, क्योंकि मामला व्यक्तिगत संबंधों से जुड़ा था और इसमें भावनाएं भी शामिल थीं।

    यह भी पढ़ें दादी को चिढ़ाने को लेकर हुई कहासुनी बन गई शिवम की मौत की वजह, पूरी दास्‍तान चौंकाने वाली है

    पंचायत के दौरान, महिला के पति ने भी अपनी बात रखी और कहा कि वह अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पत्नी ने उसकी बातों को सुनने से इनकार कर दिया। इस दौरान, थाने में उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस मामले पर अपनी राय दी, लेकिन महिला ने किसी की भी बात नहीं मानी।इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि क्या प्रेम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना संभव है। पुलिस ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि यह एक पारिवारिक मामला था। हालांकि, पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि महिला को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

    यह भी पढ़ें वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए बनेगा नया उपकेंद्र, ब‍िजली से रोशन होगा पूरा क्षेत्र

    दुर्गागंज थाने में प्रेम प्रपंच का यह मामला न केवल पुलिस के लिए चुनौती बना, बल्कि यह समाज में प्रेम और जिम्मेदारियों के बीच के जटिल रिश्तों को भी उजागर करता है। ऐसे मामलों में अक्सर भावनाएं और सामाजिक दबाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस घटना ने यह भी दर्शाया कि प्रेम की जिद कभी-कभी पारिवारिक संबंधों को भी प्रभावित कर सकती है। पुलिस अब इस मामले को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी इमामबाड़ा से अवैध कब्जा हटाने की तैयारी, मुस्लिम पक्ष नहीं उपलब्ध करा सका कोई साक्ष्य